News Room Post

Jawan: ‘जब मैं विलेन बनता हूं…’, Jawan के नए पोस्टर के साथ SRK ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का बंपर प्यार मिला। अब एक बार फिर SRK ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म ‘जवान’ से अपना एक और लुक रिवील किया है। शाहरुख़ ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया है। इसमें शाहरुख हाथ में पिस्टल लिए ब्लेड लुक में आंखों पर काला चश्मा लगाए फुल स्वैग एंड एटिट्यूड में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ ‘पठान’ ने कैप्शन में लिखा है- ‘जब मैं विलेन बनता हूं न तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता!’

अभी हाल ही में ‘पठान’ एक्टर ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान ‘ का प्रिव्यू रिलीज किया था। जिसने व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़े और फैंस ने भी इस पर जमकर प्यार लुटाया। प्रिव्यू के बाद शाहरुख का मेट्रो डांस देखते ही देखते इंस्टा रील्स और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। लोगों को बादशाह खान का ये अंदाज बेहद पसंद आया।

इसके बाद आज शाहरुख़ ने ट्विटर पर अपने लोकप्रिय #AskSRK का छोटा सा सेशन किया। जिसमें उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। आखिर में फैंस से विदा लेने से पहले SRK ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म जवान से अपना नया लुक और पोस्टर दोनों रिवील कर दिया। पोस्टर में किंग खान का टशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि फिल्म जवान इस साल 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है।

इस फिल्म को शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है और शाहरुख़ के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version