नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री में कई जोड़ियां हैं, जिन्हें फैंस पसंद करते हैं लेकिन आईकॉनिक जोड़ी की बात होती है तो सबसे पहले निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का नाम सबसे पहले आता है। दोनों स्टार्स ने एक दूसरे के साथ बहुत सारी फिल्में की हैं लेकिन दोनों की फिल्मों से ज्यादा दोनों के रिश्ते की चर्चा रहती है। फैंस को तो ये लगता है कि दोनों की शादी हो चुकी है लेकिन असल में दोनों के रिश्ते का सच क्या है। अब खुद निरहुआ ने अपने और आम्रपाली दुबे के रिश्ते का सच बताया है।
आम्रपाली और निरहुआ ने कर ली शादी!
सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वो जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शरण में पहुंचे हैं और दोनों को जगद्गुरु रामभद्राचार्य के चरणों में आशीर्वाद लेते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य निरहुआ से कहते हैं कि ये तुम्हारी बहन है…निरहुआ कहते हैं- नहीं..बहन नहीं है..अर्धांनिगी बन गई है..। जगद्गुरु रामभद्राचार्य कहते हैं कि ये गड़बड़ी कैसे हो गया। इस पर निरहुआ जगद्गुरु रामभद्राचार्य को गले लगा देते हैं और जगद्गुरु रामभद्राचार्य निरहुआ को बदमाश कहते हैं लेकिन इस बातचीत के दौरान आम्रपाली बेहद खुश दिखाई दी।
यूजर्स ने जताया विरोध
वीडियो वायरल होने के बाद अब कहा जाता रहा है कि वाकई आम्रपाली और निरहुआ ने शादी कर ली है। एक यूजर ने लिखा-आम्रपाली जी और निरहुआ जी दोनों को बधाई। एक अन्य ने लिखा-अब इनकी वाइफ का क्या होगा जो अमरपाली से ये हो रहा gulu gulu..। एक अन्य ने लिखा-ऐसे लोग तो हमारे देश के सांसद हैं शादी हुई नहीं औरत बना लेते हैं। पोस्ट के नीचे कुछ यूजर्स बधाई दे रहे हैं तो कुछ इस का विरोध कर रहे हैं क्योंकि निरहुआ तो पहले से शादीशुदा है और उनके बच्चे भी हैं।