News Room Post

Happy Birthday Kapil Sharma: जब पुलिस की नौकरी छोड़ काम की तलाश में दर-दर भटकते रहे कपिल शर्मा

kapil

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में बेहद सामान्य परिवार में पैदा हुआ एक लड़का कब कपिल पुंज से कपिल शर्मा तक का सफर तय कर गया और उसने कितनी परेशानियों का इस दौरान सामना किया यह कम ही आदमी जानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भले ही आज अपनी 40 वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन उनकी उपलब्धियां उससे कहीं ज्यादा बड़ी हैं। कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल, 1981 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था। अपनी मेहनत और लगन की बदौलत कपिल ने अपनी जिंदगी में आई सभी परेशानियों को पाट दिया। लोगों को हंसाने वाला यह शख्स पहले खुद कितनी परेशानियों का सामना करता रहा इसको आप भी जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। द कपिल शर्मा के सफर को तय करने से पहले वह पीसीओ बूथ पर और दुप्पटे की दूकान पर काम कर चुके हैं।

आपको बता दें कि कपिल शर्मा की जिंदगी में एक लम्हा ऐसा भी आया जब उन्हें सरकारी नौकरी का ऑफर मिला लेकिन वह इसको ठुकराकर आगे बढ़े और आज उन्होंने कॉमेडी किंग का खिताब हासिल कर लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। दरअसल पिता की कैंसर से मौत के बाद पंजाब पुलिस में उनकी जगह कपिल को नौकरी मिल रही थी, लेकिन उन्होंने इसको स्वीकार नहीं किया। जिसके बाद वो नौकरी उनके बड़े भाई को मिल गई। इसके बाद कपिल छोटी-मोटी नौकरी करते रहे और किसी तरह ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई चले आए।

आपको बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन 3 जिसके वह विजेता रहे थे उसके अमृतसर ऑडीशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दिल्ली में जाकर इसका दुबारा ऑडीशन दिया और यहां से सलेक्ट हो गए। इसी समय कपिल के बहन की शादी तय हुई थी। ‘लाफ्टर चैलेंज’ शो से जीती रकम से ही उन्होंने अपनी बहन की शादी की थी।

इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अमृतसर में लोग कपिल शर्मा को कपिल पुंज के नाम से जानते थे। लेकिन यहां पहुंचने से पहले उन्होंने अपने नाम से पुंज हटाकर शर्मा लगा लिया। उनके पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे। उनकी मौत की वजह बनी कैंसर जैसी भयानक बिमारी। उनकी मौत के बाद कपिल के घर की आर्थिक हालत खस्ताहाल हो गई। जिस वजह से दसवीं की पढ़ाई करते हुए कपिल को एक पीसीओ बूथ पर काम करना पड़ा।

कपिल शर्मा कभी कॉमेडियन नहीं बनना चाहते थे। उनको सिंगर बनना था। उनका यह हुनर कई बार आप टीवी पर उनके कार्यक्रम में देख चुके हैं। लेकिन 2005 में उन्होंने सिंगिग छोड़कर एक पंजाबी चैनल पर कॉमेडी शो का अपना हुनर दिखाया और यहीं से उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट आया। साल 2007 में शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन 3 में वह प्रतिभागी के तौर पर आए। जहां शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन थे। यहीं से कपिल ने लोगों के दिलों पर राज करना शुरू किया। इस शो के वह विजेता बने और साल 2010 से 2013 तक ‘कॉमेडी सर्कस’ के विजेता बने। लेकिन द कपिल शर्मा शो ने उन्हें बुलंदियों के शिखर पर ला दिया।

टीवी के पर्दे पर अपना धूम मचा चुके कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में कदम रखा और अब्बास-मस्तान की फिल्म किस-किस से प्यार करूं में काम किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। लेकिन कपिल को बॉलीवुड में भी पहचान मिल गई। कपिल शर्मा ने पहली बार फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट जगह साल 2013 में बनाई थी। इस साल लिस्ट में वो 93वें नंबर पर थे। लेकिन अगले ही साल वो 33वें नंबर पर आ गए और साल 2016 में उन्होंने इस लिस्ट में 11वां स्थान प्राप्त कर पहुंच कर सबको चौंका दिया।

Exit mobile version