News Room Post

सरेआम काजल राघवानी को जब खेसारी ने लगाया रंग, शर्म से लाल हुई एक्ट्रेस, वीडियो देख डोल जाएगी नियत

Khesari Lal Yadav- Kajal Raghwani Viral Video: एक वक्त ऐसा भी था जब इन दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में खूब रहा करती थीं लेकिन बाद में दोनों ने एक-दूसरे से काफी समय के लिए दूरियां बना ली थी। लेकिन बाद में काजल और राघवानी ने आपस के सभी शिकवे-शिकायतों को भुलाकर एक साथ आने का फैसला लिया था और इसी का इनका एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास!!

नई दिल्ली। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत के चमकते सितारों में से एक हैं। इन दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। काजल और खेसारी की जोड़ी को भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट की गारंटी माना जाता है। इनदोनों ने एक साथ सैकड़ों से ज्यादा फिल्मों और गानों में काम किया है। एक वक्त ऐसा भी था जब इन दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में खूब रहा करती थीं लेकिन बाद में दोनों ने एक-दूसरे से काफी समय के लिए दूरियां बना ली थी। लेकिन बाद में काजल और राघवानी ने आपस के सभी शिकवे-शिकायतों को भुलाकर एक साथ आने का फैसला लिया था और इसी का इनका एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास!!

काजल और खेसारी का वायरल वीडियो:

काजल और खेसारी का जो वीडियो वायरल हो रहा है ये इनके इसी साल रिलीज हुए गाने ”डाले के बा” का है। इस गाने को खेसारी यादव और खुशबु तिवारी ने मिलकर गाया है। गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं। गाने का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है जबकि गाने को शुभम तिवारी ने कंपोज किया है। इस गाने को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं।

गाने के वीडियो में खेसारी काजल को रंग लगाते हैं। काजल भी खेसारी के रंग में रंगकर शर्म से लाल हो जाती हैं। गाने में काजल और खेसारी की केमिस्ट्री जानलेवा है। आंखों ही आंखों में काजल और खेसारी का रोमांस आपके भी शरीर में 440 वॉल्ट का करंट जगा देगा।

वीडियो में काजल राघवानी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। साड़ी और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस का देसी मेकअप किसी की भी नियत खराब करने के लिए काफी है। हालांकि खेसारी भी काजल को टफ कॉम्पिटशन देते हुए एकदम हैंडसम हंक नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version