News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 September Written Update: मनीष के सामने आई अभीरा की सच्चाई तो अभीरा को नीचा दिखाने के लिए दादीसा ने बनाया घटिया प्लान

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आज मनीष को फाइनली पता चलने वाला है कि अभीरा कोई और नहीं बल्कि उसकी बेटी अक्षरा की बेटी है। जबकि उससे पहले आज आपको रूही और अभीरा का धमाकेदार डांस भी देखने को मिलेगा जहां रूही को अपनी अक्षरा मासी की याद भी आएगी, तो वहीं अरमान और अभीरा का रोमांस भी देखने को मिलेगा। अब चलिए आपको बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…

रूही को आई अक्षरा की याद:

सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” के आज के एपिसोड की शुरुआत अभीरा और रूही के डांस से होगी, यहां अभीरा और रूही हिमाचली डांस करेंगी जिसे देखकर एक बार को सब सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इतने मनमुटाव के बावजूद ये दोनों बहनों की तरह डांस कर रही हैं। वहीं अभीरा रूही से पूछ बैठेगी कि तुम्हे इतना अच्छा हिमाचली डांस कैसे आता है? जिसपर रूही कहेगी मेरी मेरी मासी और बोलते-बोलते चुप हो जाएगी। रूही को अक्षरा की याद आ जाएगी और वो वहां से चली जाएगी।

मनीष को पता चली सच्चाई:

इसके बाद आपको अरमान और अभीरा का रोमांस भी देखने को मिलेगा। यहां अभीरा और अरमान की सिजलिंग केमिस्ट्री आपको बेहद पसंद आने वाली है। वहीं आगे अभीरा मनीष संग डांस कर रही होगी कि रूही आकर मनीष का हाथ पकड़कर उसे ले जाएगी। रूही मनीष पर अभीरा की शादी न अटेंड करने का प्रेशर डालेगी। यहां मनीष और रूही की बहस होगी और फाइनली भारी मन के साथ मनीष फंक्शन से जाने लगेगा। तभी अचानक उसे एहसास होगा कि घर की चाभी स्वर्ण के पास है। मनीष चाभी लेने वापस फंक्शन में जायेगा जहां वो अभिनव और अक्षरा की तस्वीर देख लेगा।


दादीसा का नया प्लान

अब मनीष को पता चल चुका है कि अभीरा अक्षरा की बेटी है। ये जानकर मनीष बेहद भावुक हो जाता है। अब कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा की नीचा दिखाने के लिए दादीसा मामाभात की रश्म रखेगी, जिसमें लड़की के मायके वाले लड़के वालों को तोहफे देते हैं। अब इस रश्म में क्या मनीष अभीरा की सच्चाई सबको बताकर उसकी ये रश्म करेंगे या कुछ और ड्रामा होगा ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version