News Room Post

जब नेपोटिज्म की वजह से मृणाल ठाकुर को झेलना पड़ा था अपमान, एक्ट्रेस ने बताया इसका जिम्मेदार कौन?

Mrunal Thakur On Nepotism: कई पॉपुलर स्टार किड्स हैं जिन्हें इस नेपोटिज्म नाम के कीड़े की वजह से जबरदस्ती का हेट झेलना पड़ता है। लेकिन अब बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जो बिलकुल ही बाहरी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं, उन्होंने नेपोटिज्म पर खुल कर बात की है और बताया कि इस नेपोटिज्म की वजह से उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा?

नई दिल्ली। ‘नेपोटिज्म’ ये शब्द बॉलीवुड में ठीक वैसे ही मशहूर है जैसे बिहार में नितीश कुमार, दिल्ली में छोले भटूरे और बंबई में वड़ा पाव। ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म आज आया है, लेकिन हां कुछ सालों में इसने काफी ज्यादा लाइमलाइट बटोरी है। फिल्ममेकर करण जोहर को तो यूजर्स आज भी नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्रोल करते नजर आते हैं। वहीं कई पॉपुलर स्टार किड्स हैं जिन्हें इस नेपोटिज्म नाम के कीड़े की वजह से जबरदस्ती का हेट झेलना पड़ता है। लेकिन अब बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जो बिलकुल ही बाहरी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं, उन्होंने नेपोटिज्म पर खुल कर बात की है और बताया कि इस नेपोटिज्म की वजह से उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा? तो चलिए बताते हैं विस्तार से…

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) हैं। जी हां मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) से जब नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया। मृणाल (Mrunal Thakur) ने कहा- “यहां अनन्या और जाह्नवी नहीं है अगर हम नेपोटिज्म की बात कर ही रहे हैं तो एक बहुत अहम पॉइंट जो मिस हो गया, वो ये कि नेपोटिज्म में उनका कोई फ़ॉल्ट नहीं है कि वो स्टार किड्स हैं। ये हम हैं कॉमन लोग जिन्हें उनके बारे में, उनकी ज़िंदगी के बारे में सबकुछ जानना होता है।”

इसके आगे मृणाल (Mrunal Thakur) ने इसका उदाहरण देते हुए अपना एक क़िस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे एक अवार्ड शो के दौरान वो मीडिया से बात कर रहीं थी और जाह्नवी कपूर के आते ही सारी मीडिया दौर कर जाह्नवी कपूर के पीछे भागी। जबकि उस अवार्ड शो में मृणाल (Mrunal Thakur) और जाह्नवी दोनों को अवार्ड मिला था। मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवार्ड जीता था। आगे एक्ट्रेस ने कहा कि- “मैं ये सब इसलिए नहीं कह रही कि मैं उनसे जलती हूं या ऐसा कुछ बल्कि इसलिए कह रही हूं क्योंकि स्टारकिड होना उनकी गलती नहीं है। नेपोटिज्म ऑडिएंस पर निर्भर करता है, मीडिया पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे ट्रीट करते हो। ”

Exit mobile version