नई दिल्ली। भोजपुरी के बड़े स्टार्स में दिनेश लाल यादव की गिनती होती है। एक्टर को भोजपुरी जगत में निरहुआ के नाम से जाना जाता है। एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ राजनीति में सक्रिय हैं,हालांकि इस बार एक्टर को आजमगढ़ से हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन एक्टर अब अपने काम कर फोकस कर रहे हैं और फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर की कई फिल्म आ रही हैं और आज ही निरहुआ हिंदुस्तानी-4 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस बीच एक्टर ने शूटिंग सेट से वीडियो भी शेयर किया है..जिसमें सेट पर आते ही माहौल बदल जाता है।
सेट से शेयर की वीडियो
निरहुआ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है, जो उनके शूटिंग सेट की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही एक्टर शूटिंग सेट पर पहुंचते हैं और सभी लोगों से मिलते हैं तो कुछ लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। वहीं सेट पर मौजूद एक्ट्रेस से हाथ भी मिलाते हैं। निरहुआ के सेट पर आते ही माहौल खुशनुमा हो जाता है। वीडियो में एक्टर बिल्कुल डाउन टू अर्थ लगते हैं और लोगों के पैर छूते हैं। बहुत कम ही ऐसा देखा गया है कि एक्टर सेट पर मौजूद लोगों के पैर छू रहा है।
हे राम जी की शूटिंग में बिजी निरहुआ
निरहुआ की ये वीडियो देखकर फैंस भी उनकी सिंपल सिटी को देखकर कायल हो गए हैं। काम की बात करें तो आज की एक्टर और आम्रपाली दुबे की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी-4 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जबकि निरहुआ फिलहाल अपनी फिल्म हे राम जी की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि शूटिंग से समय निकाल कर एक्टर को बाबा काशी विश्वनाथ के धाम में भी देखा गया था। अब सावन का महीना है तो बाबा के दर्शन करने जाना तो बनता ही है।