News Room Post

Shakira: जब कचरे के ढेर में जलपरी बन लेटी पॉप सिंगर शकीरा, आ गया चूहा…फिर जो हुआ उसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी

shakira1

नई दिल्ली। कोलम्बियाई स्टार और पॉप सिंगर शकीरा अपने गानों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। सिंगर का तलाक हो चुका है और उन्होंने खुद बताया था कि कैसे उन्होंने अपने पति जेरार्ड पिक को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। हालांकि इस बार सिंगर किसी निजी चीज को लेकर नहीं बल्कि अपने एक फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वो चूहे के डर से अचानक भागती दिख रही हैं। शकीरा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि फोटोशूट क्यों वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया फनी वीडियो

46 हाल की ‘हिप्स डोंट लाई’ सिंगर शकीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फोटोशूट करती दिख रही हैं। फोटोशूट में एक्ट्रेस जलपरी के गेटप में दिख रही हैं। वीडियो काफी मजेदार है क्योंकि जैसे ही सिंगर कचरे और गंदे पानी में फोटोशूट के लिए उतरती हैं और लेट जाती है, वैसे ही एक चूहा आ जाता है और शकीरा चिल्लाते हुए वहां से भाग जाती हैं , लेकिन चूहा काफी देर तक वहीं रहता है। सिंगर ने खुद इस वीडियो को शेयर किया हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर कर लिखा- कोसास क्यू ले पासन हस्ता ए लास सिरेनास।” इसका हिंदी में अनुवाद है- “ऐसी चीजें जो जलपरियों के साथ भी घटित होती हैं।”


वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स भी वीडियो पर हंसने वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- डैम..आप जलपरी के अवतार में काफी खूबसूरत लग रही हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा- चूहे को भी जलपरी बनी शकीरा  भा गई हैं। ऐसे कई तरह के कमेंट्स आपको वीडियो के नीचे देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version