News Room Post

Bhojpuri Actress Akshara Singh Video: जब पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने उतारी भोजपुरी क़्वीन अक्षरा सिंह की….,वीडियो देखकर मचा बवाल

Bhojpuri Actress Akshara Singh Video: बिग बॉस के घर में ही अक्षरा और मिलिंद की दोस्ती हुई। हालांकि, कई मौको पर ऐसा जरूर लगा दर्शकों को कि ये दोस्ती से कुछ खास है लेकिन उस समय ही मिलिंद ने साफ़ कर दिया था कि उनकी पार्टनर है और अक्षरा सिर्फ उनकी दोस्त है। लेकिन अब...

नई दिल्ली। भोजपुरी क़्वीन अक्षरा सिंह और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की यारी किसी से छिपी नहीं है। ये दोनों साथ में बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में नजर आये थे। बिग बॉस के घर में ही अक्षरा और मिलिंद की दोस्ती हुई। हालांकि, कई मौको पर ऐसा जरूर लगा दर्शकों को कि ये दोस्ती से कुछ खास है लेकिन उस समय ही मिलिंद ने साफ़ कर दिया था कि उनकी पार्टनर है और अक्षरा सिर्फ उनकी दोस्त है। मिलिंद और अक्षरा ने अपनी इस दोस्ती को बिग बॉस के घर के बाहर भी कायम रखा जो आज तक कायम है। हाल ही में अक्षरा ने मिलिंद के साथ अपनी एक क्यूट सी वीडियो शेयर की है। तो चलिए बताते हैं क्या है वीडियो में खास!

क्या है वीडियो में खास!

अक्षरा सिंह ने जो वीडियो शेयर की है इसमें एक्ट्रेस के साथ मिलिंद गाबा और सुयश राय दोनों नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि अक्षरा सिंह धूप में लहंगे में बैठी हैं। उन्होंने अपने सिर को धूप की वजह से अपनी चुन्नी से ढक रखा है जबकि मिलिंद गाबा और सुयश भी उनके करीब ही बैठे हैं। ये वीडियो इन तीनों के गाने के शूट का BTS वीडियो ह।


इस वीडियो में ये तीनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जहां मिलिंद पैसे से अक्षरा की नजर उतारते हैं और फिर उन पैसों को खुद अपनी ही जेब में डाल लेते हैं। इस वीडियो पर मिलिंद गाबा ने कमेंट भी किया है- ”लेलो सिंह, लेलो राय, मेनू मेरे पैसे मोड़ दो” जबकि सुयश राय ने भी कमेंट में इन दोनों को लव यू लिखा है।

बता दें कि हाल ही में अक्षरा सिंह का गाना ”ऐसी जगह ले जा” रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षरा सुयश राय के साथ नजर आ रही हैं। इस गाने को गाया भी सुयश राय ने है। अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना ”भीगी बरसात में” रिलीज किया गया। इस गाने में अक्षरा सिंह करण खन्ना के साथ नजर आ रही हैं। ये गाना एक्ट्रेस के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्म ”ऐसा पति मुझे दे भगवान” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर भी किया गया था। एक्ट्रेस की ये फिल्म भी उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है।

Exit mobile version