News Room Post

जब सारा अली खान को लगा पोर्न साइट चलाती हैं उनकी मां अमृता सिंह, इंटरव्यू में किया खुलासा

Sara Ali Khan: इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया, ‘मुझे याद है कि मैंने 2005 में कलयुग और 2006 में ओमकारा देखी थी। मैं बहुत परेशान हो गई थी कि मेरे पेरेंट्स कितने बुरे लोग हैं। मैं काफी छोटी थी और मुझे लगा था कि मेरे पिता ऐसी ही गंदी भाषा बोलते हैं और मां पोर्न साइट चलाती हैं।

sara amrita2

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है। सारा के साथ ही उनके मां और पापा भी बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमा चुके हैं। एक तरह से कहें तो सारा अली का पूरा बचपन ही फिल्मों को देख-देखकर गुजरा है। एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया था कि वो अपने पेरेंट्स की फिल्में देखकर क्या सोचती थीं। खासकर सैफ की ओमकारा और अमृता सिंह की कलयुग देखकर तो उन्होंने बहुत गलत सोच लिया था। सारा ने बताया था कि उनके नेगेटिव कैरेक्टर्स को ही सारा अली ने सच मान लिया था जिसकी वजह से वो अपने मां-पापा से बुरा व्यवहार भी करने लगी थीं।

सारा को लगा पोर्न साइट चलाती हैं मां

एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने बताया कि जब वो छोटी थीं तो पापा सैफ की फिल्म ‘ओमकारा’ देखकर उन्हें लगा था कि सैफ अली खान वैसी ही भाषा बोलते हैं। वहीं मां अमृता सिंह की फिल्म ‘कलयुग’ देखकर सारा को लगा कि उनकी मां पोर्न साइट चलाती हैं।

सारा को सोचने लगीं, बुरे हैं मां-बाप

इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया, ‘मुझे याद है कि मैंने 2005 में कलयुग और 2006 में ओमकारा देखी थी। मैं बहुत परेशान हो गई थी कि मेरे पेरेंट्स कितने बुरे लोग हैं। मैं काफी छोटी थी और मुझे लगा था कि मेरे पिता ऐसी ही गंदी भाषा बोलते हैं और मां पोर्न साइट चलाती हैं। यह मजाक नहीं था। जब दोनों को एक ही साल नेगेटिव रोल में बेस्ट ऐक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला तो मुझे लगा, ये क्या है?’

लंगड़ा त्यागी के रोल में थे सैफ

सैफ अली खान ने फिल्म ओमकारा में लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, कोंकणा सेन शर्मा और विवेक ओबरॉय भी थे। वहीं फिल्म कलयुग में कुणाल खेमू लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में अमृता सिंह और इमारन हाशमी भी थे।

Exit mobile version