News Room Post

Nana Patekar Slaps Fan: सेल्फी लेने पहुंचा फैन तो चिढ़ गए नाना पाटेकर, शख्स को जोरदार थप्पड़ मारकर भगाया, वीडियो वायरल

Nana Patekar Slaps Fan: मंगलवार को बनारस के फेमस दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान उनका अब एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाना पाटेकर सेल्फी ले रहे अपने एक फैन को जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। फिल्म एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं। मंगलवार को बनारस के फेमस दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान उनका अब एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाना पाटेकर सेल्फी ले रहे अपने एक फैन को जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के थप्पड़ मारने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर अब लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा…

बनारस में शूटिंग कर रहे नाना पाटेकर

दरअसल, नाना पाटेकर इन दिनों अपनी फिल्म जर्नी की शूटिंग के सिलसिले में बनारस में हैं। कुछ दिनों पहले अस्सी घाट पार काशी की मस्त मौला जिंदगी की कहानी को समेटे जर्नी फिल्म का मुहूर्त रामधुन के बीच संपन्न हुआ। मुहूर्त के दौरान एक्टर नाना पाटेकर सूट बूट में पहुंचे और उन्होंने लाइट, कैमरा, एक्शन… के बाद अभिनय शुरू किया। इस दौरान उनके साथ कलाकार डमरू, झाझ, मंजीरा बजाते दिखाई दिए। इससे पहले महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सेट पर ही उनका स्वागत किया। महापौर ने फिल्म के पहले दृश्य का मुहूर्त फि्लप बजाकर किया।

नाना पाटेकर ने फैन को मारा थप्पड़

नाना पाटेकर की शूटिंग के दौरान एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंचा था। जब शख्स एक्टर के पास आया और साथ में फोटो क्लिक कराने की बात कहने लगा तो एक्टर ने उसे चांटा मार दिया। बताया जा रहा है कि नाना पाटेकर ने उस शख्स को थप्पड़ मारकर सेट से भगा दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग एक्टर की आलोचना कर रहे हैं।

कुछ दिनों से विवादों में हैं नाना पाटेकर

बता दें कि एक्टर नाना पाटेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। उन्होंने हाल ही में ‘द वैक्सीन वॉर’ के दौरान कई विवादित बयान दिया था। नाना पाटेकर ने शाहरुख खान से लेकर सनी देओल की मूवी के बारे में अपनी राय रखी थी। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के स्टार किड्स के बारे में भी टिप्पणी की थी। जिस कारण भी उनके बारे में कई आर्टिकल्स आए थे। इतना ही नहीं, नसीरुद्दीन शाह से भी इनका पंगा हो गया था।

सेंसर बोर्ड के दायरे में होने चाहिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स

फिल्म जर्नी का निर्देशन ”गदर 2” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके अनिल शर्मा कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान अनिल शर्मा ने मीडिया से कहा कि- ”सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं होने के चलते ओटीटी कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो चुकी है। इसे उचित नहीं कहा जा सकता है। बेशक यह हमारे हाथ में है कि हम क्या देखें, क्या ना देखें। लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि दर्शकों को कुछ भी परोसा जाए। किसी को भी बाउंड्री लाइन तोड़ने का हक नहीं है। यह भी सच है कि ओटीटी के कारण कई लोगों को काम मिला है। कई नए कलाकार चमके हैं लेकिन इसे सेंसर बोर्ड के दायरे में लाया जाना चाहिए।”

Exit mobile version