News Room Post

Sidharth Shukla Death: बदहवास शहनाज जब सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के लिए पहुंची श्मशान घाट तो मीडिया ने कर दी हद पार, TRP के लिए एक्ट्रेस को घेरा

Shehnaaz Gill

अचानक हुई सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी धक्का लगा है। वहीं आज मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसे लेकर तैयारियां भी शुरू की जा चुकी है, सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए सभी श्मशान घाट पर पहुंच गए हैं।  ओशिवारा श्मशान घाट पहुंची सिद्धार्थ की सबसे करीब रहीं दोस्त शहनाज गिल फूट-फूट कर रोने लगी। सिद्धार्थ के निधन के बाद अफवाह फैलाने वाली गर्लफ्रेंड शहनाज गिल को पहली बार देखा गया है। शहनाज अपने भाई शहबाज गिल के साथ लाल रंग की कार में नजर आईं।

 

शहनाज गिल की श्मशान घाट से तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शहनाज गिल की दिल झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई हैं। इस दौरान शहनाज गिल की हालत बेहद ही खराब दिखी। शहनाज गिल बेसुध हालत में  नजर आईं। रोती बिखलती हुईं शहनाज गिल अपने सबसे खास दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचीं।

इस मुश्किल घड़ी में शहनाज गिल के भाई उन्हें दिलासा देते नजर आए, अपनी बहन का हाथ थाम कर वह श्मशान घाट पहुंचे, बाहर लोगों की और मीडियाकर्मियों की काफी भीड़ थी इसलिए शहनाज को पुलिस प्रोटेक्शन के साथ श्मशान घाट के अंदर ले जाया गया। शहनाज गिल का यह उदास चेहरा उनके दर्द को साफ जाहिर करता दिख रहा है। तस्वीरों में शहनाज गिल पूरी तरह से टूटी हुईं नज़र आ रही हैं। उनका रुआसा चेहरा किसी का भी दिल दुखा दे। बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात बिग बॉस के 13वें सीजन में हुई थी। दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी, वह एक दूसरे पर जान छिड़कते थे, उनकी यह जोड़ी फैंस को भी काफी अच्छी लगती था, लेकिन अब उनकी यह जोड़ी टूट गई है।

मीडिया ने TRP के लिए शहनाज  को घेरा

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल काफी अकेली पड़ गई है। बदहवास हालात में श्मशान घाट पहुंची, तो टीआरपी के लिए मीडियाकर्मी सभी हदें पार करते दिखे। एक और जहां शहनाज बेहाल अवस्था में थी तो वहीं शहनाज से बात करने के लिए मीडियाकर्मियों नें उन्हें घेर लिया। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करने की भी कोशिश की लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि वह कुछ भी कह नहीं पा रही थीं। इस दौरान शहनाज के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा था। वह इस हालत में नहीं थी कि कुछ भी कह पाए। लेकिन फिर भी मीडिया कर्मी उन्हें घेरे रहे।

Exit mobile version