News Room Post

ससुरालवालों ने छोड़ा साथ तो अंजना सिंह ने खुद अपने दम पर बेटियों को बनाया अफसर,देखें मेरी बेटी मेरा अभिमान का ट्रेलर

Trailer release of Bhojpuri actress Anjana Singh's film Meri Beti Mera Abhiman: इसके लिए अंजना खेतों में काम करती हैं, अस्पताल में झाड़ू पोछा करती है..सिर्फ अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए। बेटियां भी पुलिस अफसर बनकर कुल का नाम रोशन करती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं क्योंकि एक्ट्रेस की मच अवेटेड फिल्म मेरी बेटी मेरा अभिमान की ट्रेलर सामने आ चुका है,जो आते ही छा गया है। ये फिल्म एक्ट्रेस के लिए बहुत खास है क्योंकि इसमें एक्ट्रेस सोलो दिख रही हैं। बहुत कम ही भोजपुरी में महिला प्रधान फिल्में बनाई जाती हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेलर को बहुत पसंद किया जा रहा है और फैंस के जरिए खूब प्यार भी बरसाया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

क्या है ट्रेलर में खास

अंजना सिंह की की मच अवेटेड फिल्म मेरी बेटी मेरा अभिमान की ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर को आज सुबह ही रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो अंजना की सास की बहुत इच्छा होती है कि घर में बेटा पैदा हो लेकिन लगातार तीन बेटियों के जन्म से अंजना की सास उन्हें ताने देने लगती है और बुरा व्यवहार करती है। हालांकि पति की मौत के बाद सास का रौद्र रूप देखने को मिलता है और अंजना भी अपने पति के हिस्से की मांग करती हैं। जिसके बाद अंजना अकेले ही अपनी तीन बेटियां का पालन- पोषण करती हैं और उन्हें अफसर बनाती हैं।


फैंस को अच्छा लगा ट्रेलर

इसके लिए अंजना खेतों में काम करती हैं, अस्पताल में झाड़ू पोछा करती है..सिर्फ अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए। बेटियां भी पुलिस अफसर बनकर कुल का नाम रोशन करती हैं। फिल्म का सार बहुत अच्छा है और फैंस को फिल्म की कहानी बहुत अच्छी भी लग रही हैं। एक यूजर ने लिखा- जियो बेटी जियो…भोजपुरी फिल्मों का स्वर्णिम युग आ गया हैं। बधाई हो बधाई। एक दूसरे ने लिखा-सुंदर बेहतरीन जबरदस्त ट्रेलर मेरी बेटी मेरा अभिमान के पूरे टीम को हार्दिक शुभकामनाएं। एक अन्य ने लिखा-जबरदस्त एक्ट और जबरदस्त फिल्म। अद्भुत फिल्म के लिए एमबीएमए की टीम को बधाई।

 

Exit mobile version