News Room Post

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: एक्टर की मौत के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने जब सबको कर दिया था इमोशनल

Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शानदार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, एक्टर भले ही अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन हिंदी सिनेमा में आज भी उनकी कमी खलती है। साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक चमकता सितारा खो दिया। साल 2020 में जब एक्टर ने फांसी लगाई थी तब हर कोई हैरान रह गया था कि आखिर क्या हुआ जो उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। सुशांत के फैंस आज भी उस सुशांत को पूरी तरह से याद करते है। एक्टर हर साल आज यानी 21 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करते थे। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

बचपन से ही पढ़ाई में थे काफी तेज

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। एक्टर अगर आज हमारे बीच होते तो वह अपना आज 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट करते। अभिनेता के पिता की बात करें तो इनके पिता का नाम केके सिंह है वहीं माता का नाम ऊषा सिंह है। सुशांत बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़कर ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इन्होंने पहले टीवी की दुनिया से शुरुआत की जहां इन्होंने जी टीवी का शो पवित्र रिश्ता किया जिसकी वजह से यह घर-घर में मानव के नाम से फेमस हो गए। इस सीरियल से इन्हें इतना प्यार मिला की हालांकि, इससे पहले साल 2008 में किस देश में है मेरा दिल में भी काम किया था।

एक्टर का वर्कफ्रंट

टीवी की दुनिया में इतना नाम कमाने के बाद इन्होंने बड़े पर्दे की तरफ रुख किया, जहां इन्होंने काई पो छे नाम की फिल्म की। इसके बाद इन्होंने बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया। इन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी, राब्ता, केदारनाथ, छिछोरे जैसी फिल्मों में भी काम किया सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी जो कि इनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी जिसको देखने के बाद हर कोई काफी इमोशनल हो गया था।

Exit mobile version