News Room Post

Dipika Chikhlia: जब टीवी की सीता दीपिका चिखलिया को ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए राजकपूर ने कर दिया था रिजेक्ट, कहा था- ‘अच्छे घर की लड़की’

नई दिल्ली। राजकपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ हो गई किसने नहीं देखी होगी। यह फिल्म 70-80 के दशक की सबसे बेहतरीन फिल्म है और इस फिल्म में उस वक्त इतने बोल्ड सीन दिए गए थे कि इस फिल्म को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। फिल्म भले ही 70-80 के दशक में आई हो लेकिन फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते है। राजकपूर की इस फिल्म से मंदाकिनी ने एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। लेकिन क्या आपको पता है ये रोल के लिए पहले किसी और ने ऑडिशन दिया था लेकिन फिर उनके हाथ से ये रोल चला गया। जिस एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था वो कोई और नहीं बल्कि टीवी की सीता मां दीपिका चिखलिया थी। हालांकि, उनके हाथ ये रोल नहीं आया और उन्हें घर जाना पड़ा था। तो चलिए जानते है आखिर ऐसा क्या हुआ था कि उन्हें इस रोल से हाथ धोना पड़ा था।

राजकपूर ने दीपिका चिखलिया को फिल्म में लेने से कर दिया था इंकार

राजकपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ हो गई में एक्ट्रेस मंदाकिनी ने अपना डेब्यू किया है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन दिए है। एक्ट्रेस ने उस जमाने में ऐसे सीन दिए थे जो बाकी हीरोइन करने में कतराती थी। लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि टीवी की सीता मां का रोल अदा करने वाली दीपिका चिखलिया ने भी इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने बताया कि वह राजकपूर के प्रोजेक्ट ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बारे में जब उन्हें पता चला तो वो वहां गई क्योंकि उनको लगा इस फिल्म के टाइटल में राम का नाम आ रहा है तो यह फिल्म धार्मिक होगी। जब वह सेट पर पहुंची तो उनका ऑडिशन नहीं लिया गया और राजकपूर ने उन्हें मैसेज करवाया कि यह फिल्म अच्छे घर की लड़की नहीं कर पाएगी। मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मुझे लगा शायद वो मुझे अपनी फिल्म में लेना नहीं चाहते इसलिए उन्होंने मुझे ऐसे मना किया लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तब मुझे समझ आया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा।

दीपिका ने बताया उनके काम की वजह से लोग उन्हें याद करें

दीपिका बताती है कि वह हमेशा से चाहती थी कि उन्हें उनके काम की इज्जत मिले और उन्हें मिली भी। एक्ट्रेस कहती है कि उन्होंने कभी नहीं चाहा कि वह निकले तो लोग उन्हें देख के सीटी बजाए उन्हें इस चीज से बहुत गुस्सा आता था। दीपिका ने आगे बताया कि वह चाहती थी कि वो ऐसा काम करें कि लोग उन्हें कभी भूल ना पाए।

Exit mobile version