News Room Post

Tiger 3: कब होगा टाइगर-3 का ट्रेलर रिलीज, खुद ‘टाइगर’ ने दिया नया मैसेज, नोट कर लें तारीख

salman khan

नई दिल्ली। सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर-3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म का छोटा सा टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें टाइगर इस बार देश की रक्षा करने के लिए नहीं बल्कि अपने ऊपर लगे देशद्रोही होने का धब्बा मिटाने के लिए आ रहा है। टीजर से फैंस का दिल धड़काने के बाद अब टाइगर ट्रेलर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है और फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब टाइगर-3 के ट्रेलर की रिलीज की डेट सामने आ गई है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है।

नया लुक भी किया गया रिलीज

टीजर रिलीज के बाद टाइगर के ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी ऐलान हो चुका है।यशराज फिल्म्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है- टाइगर-3 ट्रेलर 16 अक्टूबर को पहले से कहीं ज्यादा तेज दहाड़ने आ रहा है।#टाइगर-3 इस दिवाली सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़। ट्वीट से साफ है कि फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट के साथ टाइगर का नया लुक भी रिवील किया गया है। जिसमें सलमान जैकेट और अफगानी शॉल में दिख रहे हैं। एक्टर का लुक धमाकेदार है।


दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

ट्रेलर की डेट सामने आने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। फैंस अब 16 तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार भी टाइगर के साथ कैटरीना कैफ दिखने वाली हैं।हालांकि इस बार इमरान हाशमी भी फिल्म का हिस्सा रहेंगे। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म की कहानी कैटरीना और सलमान की शादी के बाद की है। इस बार टाइगर पर ही देशद्रोही होने का आरोप लगा है और इसका जवाब टाइगर अपने बेटे के साथ मिल कर देने वाले हैं।

Exit mobile version