नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम तो हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर छाया ही रहता है। अक्सर एक्ट्रेस अपने अजीबोगरीब स्टाइल के चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर बनाए रखती हैं। जब भी एक्ट्रेस अपने किसी अतरंगी लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो ट्रोलर्स उनके फैशन सेंस की जमकर धज्जियां भी उड़ाते हैं। वैसे तो ज्यादातर समय उर्फी इन ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं देती और मस्त मौला बनी रहती हैं लेकिन कई बार उन्होंने खुद को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया है। अब एक बार फिर उर्फी जावेद का गुस्सा फूट पड़ा है।
उर्फी को इस वजह से आया गुस्सा
हालिया इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स को लेकर कुछ बातें की जिसमें उन्होंने कहा कि लोग इंस्टाग्राम पर उनसे बिना सिर-पैर के सवाल पूछते हैं। बातचीत में उर्फी जावेद ने कहा है कि लोग उनसे बार-बार पूछते हैं कि इतना तैयार होकर वो बार-बार जाती कहां हैं?…ट्रोलर्स के इसी सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ये लोगों का काम नहीं है और लोगों को इससे मतलब भी नहीं होना चाहिए। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी ने आगे कहा, ‘मैं किसी के घर जाऊं, मैं मुजरा करूं…तुमसे क्या? मैं जो करूं। अब हर किसी को पूछोगे क्या सड़क पर…अब करीना कपूर दिखेगी तो उससे भी पूछोगे कि जा कहां रहे हो..तुम नहीं पूछोगे…। जहां भी जाऊं..मेरी मर्जी, मुझे लिपस्टिक लगानी है, मैं लिपस्टिक लगाके जाऊंगी, मुझे चप्पल पहननी है..तो मैं वह पहनूंगी…मेरी मर्जी…।’
लव लाइफ को लेकर बटोरी सुर्खियां
अपनी तस्वीरों की तरह ही उर्फी अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। बीते कुछ महीनों पहले ही एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा था कि शो अनुपमा एक्टर पारस कलनावत संग उनकी अनबन क्यों हुई थी?…उर्फी ने पारस पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाते थे। बता दें कि पारस कलनावत और उर्फी जावेद कुछ महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। करीब नौ महीने बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।