नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की लोकप्रियता का आलम ये है कि हर उम्र के लोग एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल हैं और उनकी झलक पाने के लिए बेक़रार नजर आते हैं। अंजना सिंह सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना सिंह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में अंजना सिंह ने एक रील वीडियो शेयर की है जिसमें वो अर्थी परे लेटी हुईं नजर आ रही हैं। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…
अंजना सिंह ने शेयर की रील
अंजना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में तैयार नजर आ रही हैं। लेकिन प्लॉट ट्विस्ट ये है कि अंजना सिंह दुल्हन के जोड़े में तैयार होकर अर्थी पर लेटने वाली है।
बता दें कि ये वीडियो अंजना सिंह की फिल्म की शूटिंग के सेट से है, जहां अंजना डेथ सीक्वेंस शूट करती हुई नजर आ रही हैं। अक्षरा इस रील वीडियो में अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में कहती हुई नजर आ रही हैं-”अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना” इसके बाद एक्ट्रेस अपने डायरेक्टर से पूछती हैं कि- ”सर आप दुआओं में याद रखेंगे न हमको” इस पर डायरेक्टर साहब जवाब देते हैं- ”अरे बिलकुल रखेंगे”
बता दें कि अंजना सिंह अक्सर अपनी ऐसी फनी रील वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की इन वीडियोज पर उनके फैंस भरपूर प्यार लुटाते हुए भी नजर आते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अंजना सिंह फिलहाल अपनी आगामी भोजपुरी फिल्म ”घर की मालकिन” की शूटिंग कर रही हैं।