नई दिल्ली। मोनालिसा भोजपुरी जगत की टॉप हीरोइनों में शुमार हैं। लोगों के बीच एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हर उम्र के लोग मोनालिसा की एक झलक पाने को बेताब दिखते हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। साढ़े 5 मिलियन से ज्यादा लोग मोनालिसा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की हर छोटी-बड़ी बात सोशल मीडिया पर शेयर कर हमेशा फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। ऐसे में अब एक बार फिर मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक रील वीडियो शेयर की है जो बेहद खास है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या खास है मोनालिसा की इस रील वीडियो में!!
मोनालिसा ने शेयर किया वीडियो:
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की ये वीडियो फ्लाइट लेने से ठीक पहले की है। वीडियो में एक्ट्रेस स्मूथ डांस मूव्स करती हुईं नजर आ रही हैं।
किसने कराया मोनालिसा से जबरदस्ती डांस?
मोनालिसा ने जो वीडियो शेयर की है इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-”ऐसा लग रहा है कि जबरदस्ती मुझे किसी ने बोल दिया है कि ‘डांस करो’ … लोकेशन अच्छा यही” अरे घबराइए नहीं! किसी ने मोनालिसा से जबरदस्ती का डांस नहीं कराया है बल्कि एक्ट्रेस ने मजाक के तौर पर बस ये कैप्शन लिखा है।
मोनालिसा का लुक
मोनालिसा के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने व्हाइट जींस के साथ ग्रीन टी-शर्ट पेयर अप किया है। स्नीकर्स, खुले बाल और मिनमालिस्टिक मेकअप में मोनालिसा कमाल लग रही हैं। बता दें कि बीते दिनों मोनालिसा कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी का चुनाव प्रचार करने कानपुर पहुंची थीं। यहां रोड शो के दौरान मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए जन सैलाब उमड़ आया था।