नई दिल्ली। आदिल खान दुर्रानी…इन दिनों ये नाम सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। टीवी और बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत के साथ उनके नाम के चर्चे इन दिनों हर किसी की जुबां पर बने हुए हैं। आदिल दुर्रानी उस वक्त से चर्चे में आए जब पहली बार वो राखी संग कैमरे के सामने स्पॉट हुए। राखी ने मीडिया के आगे आदिल को अपने बॉयफ्रेंड के रूप में पेश किया। तभी से दोनों के प्यार के चर्चे होने लगे। इसके बाद टीवी शो, फोटोशूट हर जगह राखी सावंत संग आदिल दुर्रानी दिखने लगे। शायद ही कोई मौका रहा होगा जब आदिल राखी संग न दिखें हों।
बीते साल 2022 के आखिर में जब राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर ये खुलासा किया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल संग शादी कर ली है तो उनके प्यार के चर्चे पूरे भारत होने लगे। राखी और आदिल के प्यार के कसीदे इसलिए भी पढ़े जाने लगें क्योंकि एक तरफ जहां आदिल दुर्रानी ने खुद 27 साल के होते हुए 44 साल की राखी से शादी की। वहीं, राखी ने भी अपने प्यार का सबूत देते हुए आदिल के लिए इस्लाम कबूला और निकाह कर फातिमा बन गई।
हालांकि ये आदिल और राखी की शादीशुदा जिंदगी शुरु से ही चर्चा में बनी हुई है। जब से दोनों की शादी हुई है एक के बाद एक विवाद हो रहे हैं। पहले जहां राखी सावंत ने शादी के ऐलान के कुछ समय बाद ही आदिल के अफेयर की खबरें सामने लाकर सभी को हैरान कर दिया था। तो वहीं, अब आदिल खान की गिरफ्तारी उन्हें चर्चा में बनाए हुए हैं। ऐसे में ये जानना भी जरूरी हो जाती है कि आखिर आदिल दुर्रानी हैं कौन…
कौन है राखी सावंत के शौहर आदिल
आदिल दुर्रानी की उम्र 27 साल है। कर्नाटक के मैसूर के एक इस्लामिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले आदिल खान दुर्रानी एक बिजनेसमैन हैं। कर्नाटक के मैसूर में जन्म के साथ ही उनकी पढ़ाई भी वहीं हुई। इसके बाद उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री हासिल की। कहा जाता है कि वो मैसूर में कई बिजनेस चलाते हैं। पहले आदिल ने डेजर्ट लैब नाम से आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस किया, इसके बाद कार में दिलचस्पी होने की वजह से उन्होंने AD Think.Feel.Drive नाम से कार बिजनेस किया। रिपोर्ट की मानें तो आदिल की कुल संपत्ति 7 से 8 करोड़ रुपये के बीच है।