नई दिल्ली। इन दिनों हर ओर श्री राम के नाम की गूंज सुनाई दे रही है और सुनाई दे भी क्यों न आखिर लंबे इंतजार के बाद रामजन्म भूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की घर वापसी हो रही है। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में हर कोई राम भक्ति में डूबा नजर आ रहा है और प्रभु श्री राम को समर्पित एक से बढ़कर एक भजन भी सुनने को मिल रहे हैं। अब बात जहां भक्ति और भजन की हो रही हो और भोजपुरी इंडस्ट्री की बात न हो ऐसा तो संभव ही नहीं है न… जी हां, भोजपुरी इंडस्ट्री से आज एक बेहद ही प्यारा भजन रिलीज किया गया गया है, जिसे सुनते ही आप भी श्री राम की भक्ति में डूब जाएंगे।
भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह की आवाज में प्रभु श्री राम को समर्पित भजन ”राम सबके हैं” का टीजर आज अक्षरा सिंह के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं वहीं इस भजन का म्यूजिक अविनाश झा घुँघरू ने दिया है। इस 27 सेकेंड के टीजर को ही सुनकर आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा।
गाने के टीजर में लाल रंग की साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए अक्षरा सिंह भगवान श्री राम की आरती के बाद उनके मंदिर से निकलती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बाद अक्षरा आंगन में बैठ कर दिए भी जलाती हैं। भजन के बोल हैं- ”ना बांटों राम को मेरे, राम सबके हैं” अब अक्षरा श्री राम को ना बांटने की सलाह किसे दे रही हैं, ये तो पूरा गाना आने के बाद ही पता चलेगा। फ़िलहाल गाने के टीजर ने जरूर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।