News Room Post

Who Is Chandni Bhagwanani: ये हसीना बनेगी अनुपमा की नई बेटी पाखी, सोशल मीडिया पर हुस्न की बिजलियां गिराने में है आगे

नई दिल्ली। अनुपमा टीवी का टॉप टीआरपी में रहने वाला शो हैं। शो में काफी बदलाव आ गया है क्य़ोंकि शो में 5 साल का लीप आया है, जिसके बाद अनुपमा और अनुज की कहानी बदल गई है। अनुपमा अमेरिका में काम की तलाश कर रही है और अनुज खुद का नया बिजनेस खड़ा कर चुका है। लीप के बाद बाकी किरदारों में भी बदलाव देखने को मिला है और शो से पाखी यानी मुस्कान बामने को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब एक्ट्रेस की जगह पर मेकर्स नई कलाकार को ढूंढ रहे हैं..और मेकर्स को नई पाखी मिल भी गई है।


पाखी ने शो को मारी लात

एक  रिपोर्ट की मानें तो पाखी के रोल के लिए मेकर्स ने चांदनी भगवानानी को चुना है, हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पाखी लीप के बाद एक बच्चे की मां का रोल करने के लिए तैयार नहीं थी और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक चांदनी भगवानानी पाखी का रोल प्ले करेंगी।


भगवानानी पाखी सोशल मीडिया और टीवी का जाना माना चेहरा हैं। सोशल मीडिया पर चांदनी काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें 465 हजार लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस का सोशल मीडिया बोल्ड पिक्स से भरा है और उन्हें बिकिनी पहनने से भी परहेज नहीं है।


6 साल की उम्र में किया था डेब्यू

चांदनी तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने तेलुगू फिल्म Ratham में काम किया था। एक्ट्रेस टीवी सीरियल  ‘रूप: मर्द का नया स्वरूप’ में दिखीं थी, जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था। इसके अलावा वो ‘संजीवनी’, अमिता का अमित, ईमली जैसे शोज में भी दिखीं थी। अब एक्ट्रेस अनुपमा में पाखी की जगह दिख सकती हैं। बता दें कि अनुपमा इस वक्त टीआरपी लिस्ट में सेकंड नंबर पर है। पहले नंबर पर गुम है किसी के प्यार में सीरियल है।

Exit mobile version