News Room Post

Aryan Khan: कौन है इम्तियाज खत्री जिसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही NCB, सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी आया था नाम

Aryan Khan: क्रूज पार्टी ड्रग्स मामले में आर्यन खान को 2 अक्टूबर को हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद 8 अक्टूबर को इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई की गई, जहां इनकी बेल की याचिका खारिज कर दी गई है। जिसके बाद इन्हें आर्थर रोड जेल में ले जाया गया है।

imtiyaj khatri sushant sing rajput

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बेल के लिए दाखिल की गई अर्जी खारिज हो गई है। क्रूज पार्टी ड्रग्स मामले में आर्यन खान को 2 अक्टूबर को हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद 8 अक्टूबर को इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई की गई, जहां इनकी बेल की याचिका खारिज कर दी गई है। जिसके बाद इन्हें आर्थर रोड जेल में ले जाया गया है। आर्यन के साथ बाकी के 8 आरोपी भी मामले में जेल भेजा गया है। हालांकि, सभी को बैरक नंबर 1 में पांच दिन के लिए क्वारनटीन में रखा गया है। इसके साथ ही आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपी जेल के रूल्स फॉलो करेंगे और जेल का खाना ही खाएंगे। आर्यन खान को मुंबई की सबसे पुरानी जेल में भेजा गया है।

इस बीच रेव पार्टी मामले में पकड़े गए अचित कुमार से कि गई पूछताछ के बाद इम्तियाज खत्री का नाम सामने आया। जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी (NCB Raid) कर रही है। एनसीबी (NCB) की टीम बांद्रा में इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) नाम के एक बिल्डर के घर और दफ्तर पर छापेमारी कर रही है। यहां जानने वाली बात ये है कि जिस इम्तियाज खत्री का नाम इस मामले में समने आया है वो बीते साल बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले भी चर्चा में आया था हालांकि उस वक्त कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।


बता दें कि NDPS कोर्ट ने शुक्रवार को ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version