News Room Post

Who is Krishna Shah: कौन हैं कृशा शाह? जानें अंबानी परिवार की नई बहू के बारे में

Who is Krishna Shah: इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं। सामने आई तस्वीरों में जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह के चेहरे की चमक दोनों के बीच का प्यार बता रही है। कृशा शाह दिखने में बेहद खूबसूरत है।

कृशा शाह

नई दिल्ली। अगर हम देश के कुछ सबसे अमीर और रहीस परिवारों की बात करें तो इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का परिवार सबसे ऊपर नजर आता है। मुकेश अंबानी के पास बेशुमार दौलत और शोहरत मौजूद है और यही कारण है कि आज अंबानी परिवार के तमाम सदस्यों की लोकप्रियता भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है लेकिन अपनी इस खबर में हम आपको मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी के परिवार के बारे में बात करने जा रहे हैं और आपको अंबानी परिवार का हिस्सा बनी नई नवेली दुल्हन के बारे में बताएंगे। दरअसल, अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने कृशा शाह से शादी रचाई है।

कृशा शाह एक सोशल वर्कर हैं और हैशटैग लव नॉट फेयर #lovenotfear नाम से एक मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं। इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल के बाद लोगों पर हुए मनोवैज्ञानिक बदलाव पर आधारित है। लव नोट फियर का एक यूट्यूब चैनल भी मौजूद है। जहां से मिली जानकारी के मुताबिक, कृषा शाह Dysco नाम की एक संस्था की संस्थापक और फाउंडर हैं और इसके अलावा उनके बारे में ये जानकारी भी सामने आई है कि वो एक एक्सेंचर यूके में भी काम कर चुकी हैं।

इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं। सामने आई तस्वीरों में जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह के चेहरे की चमक दोनों के बीच का प्यार बता रही है। कृशा शाह दिखने में बेहद खूबसूरत है। इसके साथ ही अगर बात कृशा की एजुकेशन की करे तो, इन्होंने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट से लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अपनी मास्टर तक की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलीटिकल इकोनामी में बैचलर डिग्री भी हासिल की है। कृषा शाह के पिता निकुंज ग्रुप के चेयरमैन थे। उनका नाम निकुंज शाह था। 6 महीने पहले ही कृषा ने अपने पिता निकुंज शाह को खो दिया। कृशा की मां नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं। कृषा के दो भाई-बहन हैं। यहां आपको बता दें, जय अनमोल अंबानी और कृष्णा शाह लॉन्ग टाइम से रिलेशन में थे। दोनों ने पिछले साल दिसंबर 2021 में सगाई की थी और अब दोनों शादी के पवित्र बंधंन में बंध गए हैं।

Exit mobile version