News Room Post

Who Is Rahul Navlani: कौन हैं राहुल नवलानी, जिसकी वजह से 30 साल की हंसती-खेलती वैशाली ने दे दी अपनी जान

Who Is Rahul Navlani: बताया जा रहा है कि राहुल नवलानी और वैशाली ठक्कर का काफी करीब रिश्ता रहा है। वैशाली की डायरी से इस बात के बारे में पता चला है कि राहुल बीते कई सालों से वैशाली को परेशान कर रहा था।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर हमारे बीच नहीं है और इस बात पर यकीन कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल है। रविवार यानी 16 अक्टूबर को इंदौर में उनके घर पर उनका शव मिला था। सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने राहुल नाम के शख्स का जिक्र किया है जो जांच के घेरे में है। नोट में लिखा है कि वो राहुल के टॉर्चर की वजह से जान दे रही हैं। अब सवाल उठता है कि राहुल कौन हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि राहुल कौन हैं जिसकी वजह से  वैशाली ने जान दी।

पड़ोसी था राहुल

बताया जा रहा है कि राहुल नवलानी और वैशाली ठक्कर का काफी करीब रिश्ता रहा है। वैशाली की डायरी से इस बात के बारे में पता चला है कि राहुल बीते कई सालों से वैशाली को परेशान कर रहा था। पुलिस राहुल को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। डायरी के मुताबिक वैशाली राहुल से छुटकारा पाने के रास्ते ढूंढ रही थी लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाई और उन्होंने सुसाइड करना ही सही समझा। राहुल कभी कॉलेज नहीं गया है और वो तकरीबन 10-12 सालों से उसी सोसायटी में रह रहा था जिसमें वैशाली रहती थी।राहुल और उसके पिता प्लाईवुड का काम करते हैं। दोनों का होलसेल का काम करते हैं। राहुल प्लाईवुड के अलावा  लैमनेट्स नाम की एक फर्म भी चलाते हैं। बताया जा रहा है कि वैशाली के पिता और राहुल के पिता दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं।

बदनाम करने की देता था धमकी

वैशाली के भाई नीरज ने राहुल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राहुल उनकी बहन को 2-3 सालों से लगातार परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि वो और नीरज दोनों एक साथ जिम भी करते थे और काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो उन्हीं की बहन के लिए परेशानी बन जाएगा। नीरज ने बताया कि राहुल और वैशाली कई घूमने गए थे और राहुल के पास कुछ फोटोज थी जिसको लेकर वो लगातार वैशाली को परेशान कर रहा था। वो कहता था कि सबको फोटोज दिखा देगा और उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। वैशाली की सगाई भी उसी की वजह से टूटी थी। उसने लड़के को फोटोज भेज दिए थे। वो वैशाली को कहता था कि शादी मत कर।

Exit mobile version