News Room Post

‘कौन असली कौन नकली…’ सारा अली खान समेत ये 5 सेलेब्स जिनके हमशक्ल को देखकर आप हो जाएंगे कंफ्यूज

नई दिल्ली। इन दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) की Doppleganger एक्ट्रेस से ज्यादा लाइमलाइट बटोर रही है। सिर से लेकर पांव तक हूबहू सारा की तरह दिखने वाली सारा की इस हमशक्ल का नाम इशिका जयवानी है। इशिका बिल्कुल सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह दिखती हैं। उनका पहनावा और रहन-सहन भी एक्ट्रेस से बिलकुल मेल खाता है। इशिका सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और फिल्मों और ऐड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) की डुप्लीकेट के तौर पर काम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ सारा अली खान (Sara Ali Khan) ही इकलौती ऐसी सेलेब नहीं हैं जिसका Doppleganger (हमशक्ल) मौजूद है बल्कि ऐसे और भी कई मशहूर सेलेब्स हैं जिनके डुप्लीकेट मौजूद हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे 5 सेलेब्स जिनके Doppleganger (हमशक्ल) को देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा…

नोरा फतेही (Nora Fatehi)

बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) की हमशक्ल को देखकर आपका माथा भी चकरा जाएगा। नोरा की इस हमशक्ल का नाम इरीना शेवचेंको है। इरीना शेवचेंको एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इरीना शेवचेंको न सिर्फ हूबहू नोरा की तरह दिखती हैं बल्कि नोरा की ही तरह कातिल डांस भी करती हैं।

ओरी (Orry)

ओरहान अवत्रमणि यानी ओरी के एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन हमशक्ल हैं। इस बात का खुलासा खुद ओरी ने ‘कॉफी विद करण’ पर किया था।

विराट कोहली  (Virat Kohali)

भारतीय टीम के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली के हमशक्ल का नाम कार्तिक शर्मा है, जो चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और पेशे से एक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। एक वक्त पर वो गुजरात के जूनागढ़ में पेंटिंग का काम करते थे। आज वो देश-विदेश में शो करने जाते हैं और लाखों रुपए कमाते हैं।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

शाहिद कपूर के हमशक्ल का नाम शानू तिवारी है, जो शाहिद के बहुत बड़े फैन भी हैं। शानु के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको इस तरह की ढेरों वीडियोज देखने को मिलेंगे, जिसमें आपको बार-बार शाहिद कपूर की झलक दिखेगी।

Exit mobile version