News Room Post

Who Is Sivasri Skandaprasad: कौन हैं शिवाश्री स्कंदप्रसाद जिनसे शादी करने जा रहे हैं बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ..

Who Is Sivasri Skandaprasad: तेजस्वी सूर्या भारतीय जनता पार्टी के युवा चेहरे हैं। वह बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं। तेजस्वी पेशे से वकील हैं और फिटनेस के शौकीन हैं। 2024 में उन्होंने आयरनमैन 70.3 एंड्योरेंस रेस पूरी कर देश के पहले सिटिंग सांसद के रूप में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया।

Who is sivasri skand

नई दिल्ली। बॉलीवुड और टॉलीवुड में प्रेम कहानियों के चर्चे आम हैं, लेकिन इस बार एक अलग ही जोड़ी सुर्खियों में है। चेन्नई की प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर शिवाश्री स्कंदप्रसाद और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, यह भव्य समारोह मार्च 2025 में बेंगलुरु में आयोजित होगा। हालांकि, दोनों की ओर से अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इनकी लव स्टोरी ने इंटरनेट पर खूब चर्चाएं बटोरी हैं।

कौन हैं शिवाश्री स्कंदप्रसाद, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ?

शिवाश्री स्कंदप्रसाद एक प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर हैं, जिनकी कला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सराह चुके हैं। साल 2014 में पीएम मोदी ने उनके गाए भक्ति गीत ‘पूजीसालेंदे हूगला थांडे’ की प्रशंसा की थी। इसके बाद शिवाश्री देशभर में चर्चा का केंद्र बन गईं। शिवाश्री ने अपने करियर में कई प्रमुख मंचों पर प्रदर्शन किया है और फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1’ के लिए ‘हेल्हे नीनू’ गाना गाया, जो काफी लोकप्रिय हुआ।

तेजस्वी सूर्या का वकील से सांसद तक का सफर

तेजस्वी सूर्या भारतीय जनता पार्टी के युवा चेहरे हैं। वह बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं। तेजस्वी पेशे से वकील हैं और फिटनेस के शौकीन हैं। 2024 में उन्होंने आयरनमैन 70.3 एंड्योरेंस रेस पूरी कर देश के पहले सिटिंग सांसद के रूप में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया।

पढ़ाई और खेलों में रुचि रखने वाली जोड़ी

शिवाश्री और तेजस्वी दोनों को रिले और एंड्योरेंस रेस, साइक्लिंग और अन्य खेल गतिविधियों का शौक है। शिवाश्री ने सास्त्र यूनिवर्सिटी से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही, उन्होंने चेन्नई यूनिवर्सिटी से भरतनाट्यम और मद्रास संस्कृत कॉलेज से संस्कृत में मास्टर डिग्री हासिल की है।

Exit mobile version