नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। काजल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। काजल राघवानी की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि एक्ट्रेस जहां भी जाती है उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। काजल राघवानी की नई फोटोज और वीडियोज का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में काजल राघवानी ने अपनी एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की है, चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास!
काजल राघवानी की वीडियो:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपनी एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। काजल राघवानी अपनी इस वीडियो में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो काजल राघवानी रेड और व्हाइट हैवी एम्ब्रॉइडरी वाली साड़ी में नजर आ रही हैं। झुमके, नथ, मंगलसूत्र, बिंदी, काजल और सिंदूर लगाए काजल राघवानी की सुंदरता देखते ही बन रही है। काजल के चेहरे पर गिरती हुई जुल्फें एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
काजल राघवानी वीडियो में कह रही हैं- ”सुनो लोग मुझसे मेरी ख़ुशी का राज पूछते हैं, कहो तो तुम्हारा नाम बता दूं?” अब एक्ट्रेस किसके बारे में बात कर रही हैं ये तो काजल राघवानी ही बता सकती हैं। बहरहाल, काजल राघवानी की इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि आज काजल राघवानी की फिल्म की नई फिल्म ”अमीरों का दहेज़” का नया गाना ”पईसा पेडे पे नाही उगेला” रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को अलका झा और प्रियंका मौर्या ने गाया है। गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। बता दें कि काजल राघवानी की फिल्म ”अमीरों का दहेज़” के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।