News Room Post

Coolie No 1: रिलीज से पहले आखिर क्यों विवादों में घिर गई कुली नंबर वन, जानिए वजह

Coolie No 1: कुली नंबर 1 के इस रीमेक को भी डेविड धवन (David Dhawan) ही डायरेक्ट कर रहे हैं। गोविंदा और करिश्मा की 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 को भी डेविड ने ही डायरेक्ट किया था। अब दर्शक इस 'कुली नंबर 1' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Coolie No 1

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में इस समय पुरानी फिल्मों के रीमेक का दौर चल रहा है। बॉलीवुड में कई फिल्में इस समय बन रही हैं जो या तो पुरानी हिंदी फिल्मों का रीमेक होता है वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी फिल्में भी रीमेक की जा रही हैं जो देश की दूसरी भाषाओं में बनी है और अब उसी पटकथा पर हिंदी में फिल्में बनाई जा रही हैं। ऐसे में गोविंदा और करिश्मा कपूरी अभिनीत सुपरहिट फिल्म कुली नंबर वन का भी रीमेक इस समय सुर्खियों में हैं जिसमें मुख्य भूमिका में पुरानी Coolie No 1 के डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हैं। इस फिल्म को लेकर घोषणा के साथ ही चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब बातें हुई। कई लोग इस फिल्म में अभिनय को लेकर वरुण धवन को घेरते और गोविंदा की सस्ती कॉपी कहते भी नजर आए। अब ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है।

कुली नंबर 1 के इस रीमेक को भी डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। गोविंदा और करिश्मा की 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 को भी डेविड ने ही डायरेक्ट किया था। अब दर्शक इस ‘कुली नंबर 1’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को फिल्म पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। साथ ही फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर भी पेश करने की तैयारी है। इस सब के बीच अब फिल्म रिलीज से ठीक पहले विवादों में घिर गई है।

विवाद की वजह ये है कि महाराष्ट्र के थिएटर में फिल्म के अवैध तरीके से रिलीज करने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में यह फिल्म विवादों में घिर गई है। ‘जूम’ खबर की मानें तो भाजपा चित्रपट कामगार अघाड़ी की तरफ से कहा जा रहा है कि फिल्म को अवैध तरीके से थिएटर में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। नासिक स्थित साईं समर्थ टॉकीज को लेकर कई तरह की बातें बताई गई हैं। बताया गया है कि कुली नंबर 1 को अवैध तरीके से इस थियेटर के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस फिल्म की इसी कॉपी के जरिए थिएटर में स्क्रीनिंग की भी योजना है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ये थिएटर, फिल्म के पोस्टर भी शेयर कर रहा है। जिसके बाद अब फिल्म ट्रेड यूनियन ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की है। उनका कहना है कि ये कॉपीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन है।

इस फिल्म में वरुण और सारा के अलावा राजपाल यादव और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, शिखा तलसानिया भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version