News Room Post

Kavita Kaushik B’day: चंद्रमुखी चौटाला 5 साल तक क्यों नहीं लाईं गणपति बप्पा को घर, जानिए उनकी जिंदगी से जुडें कई राज

kavita kaushik1

नई दिल्ली। अपनी हरियाणवी बोली से सबको हंसाने वाली ‘चंद्रमुखी चौटाला’ यानी कविता कौशिक का आज जन्मदिन है। 15 फरवरी 1981 को दिल्ली में जन्मी कविता ने ‘सोनी’ चैनल पर आने वाले बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक कुटुंब से शुरूआत करते हुए ‘कहानी घर-घर की’, ‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’ और ‘पिया का घर’ जैसे कई सीरियलों में काम किया। हालांकि, उन्होंने बहुत से धारावाहिकों में काम किया, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि ‘सब टीवी’ पर आने वाले कॉमेडी शो ‘एफआईआर’ से मिली। साल 2006  में आने वाले इस शो में उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2004  में बॉलीवुड में भी कदम रखा और फिल्म ‘एक हसीना थी’ में सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मुंबई कटिंग’, ‘फाइलम सिटी’ और ‘जंजीर’ में भी काम किया।

चंद्रमुखी चौटाला की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 2017 में उन्होंने केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की थी। हालांकि किसी समय में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह से शादी करना चाहती थीं, लेकिन कविता के पेरेंट्स इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। वो नहीं चाहते थे, कि उनकी बेटी एक मुस्लिम से शादी करे। यही वजह थी, कि ये रिश्ता नहीं हो पाया, बाद में नवाब शाह ने बाद में एक्ट्रेस पूजा बत्रा से शादी कर ली। कविता की उनके पति के साथ अच्छी बॉन्डिंग दिखती है, इसका सबूत समय-समय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली पति के साथ उनकी तस्वीरें हैं।

कविता ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, कि उन्होंने और उनके पति ने कभी पेरेंट्स नहीं बनने का फैसला किया है। उन्होंने कहा था कि, ‘मैं अपने बच्चे के साथ गलत नहीं होने देना चाहती। अगर मैं 40 की उम्र में मां बनती हूं तो जब तक वो 20 का होगा तब तक हम बूढ़े हो चुके होंगे और मैं नहीं चाहती कि केवल 20 की उम्र में हमारे बच्चे को अपने बूढ़े पेरेंट्स का ख्याल रखना पड़े। इसके अलावा हम नहीं चाहते, कि हमारा बच्चा इस भीड़भाड़ वाले शहर में बड़ा हो और फिर हम उसे स्ट्रगल करने के लिए छोड़ दें।’

पिछले साल उनकी जिंदगी से जुड़े एक और राज का खुलासा हुआ था, जब उन्होंने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की थी। दरअसल, पिछले साल सितंबर में उन्होंने अपने घर पर बप्पा की स्थापना के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन में लिखा था कि “जब 2016 में मेरे पापा की Death हुई थी, तो सबकुछ टूट गया था।

मैंने बप्पा को घर लाना बंद कर दिया। हो सकता है, कि मैं महादेव से लड़ रही थी। उन्होंने मेरे पिताजी को छीन लिया, इसलिए मैं भी उनके बेटे से प्यार नहीं करूंगी। मैंने अपना जोश, ताकत सब खो दिया, लेकिन ईश्वर ने हमें बनाया और वही हमें इन बाधाओं से बाहर निकालते हैं।”

कविता कौशिक ने आगे लिखा, कि ”जो मुझे मिला है, आज मैं ईश्वर को उस प्यार के लिए धन्यवाद नहीं दे सकती। मैंने कभी नहीं सोचा था कि, मुझे वैसा प्यार और परवाह मिलेगी, जैसे मेरे पिताजी मुझसे करते थे। हम 5 साल के ब्रेक के बाद अपने बप्पा को अपने नए घर में लेकर आए हैं। गणपति बप्पा ने मुझे न केवल घर में बल्कि नेशनल टीवी पर भी काम दिया है।” बता दें, कि कविता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी पोस्ट करती रहती हैं। योगा के साथ वो अपनी ग्लैमरस फोटोज भी शेयर करती है। इंस्टाग्राम पर कविता के लाखों फॉलोअर्स हैं।

Exit mobile version