News Room Post

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने क्यों ठुकराया करोड़ों का एड?, जान गए, तो एक्टर के मुरीद हो जाएंगे आप और कहेंगे इसे कहते हैं ‘असली हीरो’

नई दिल्ली। शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिनेता/अभिनेत्री हमारे समाज के सर्वाधिक प्रभावशाली शख्स होते हैं, जो ना महज अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते हैं, बल्कि समाज के एक बड़े तबके को प्रभावित भी करते हैं। विशेषतौर पर हमारे युवावर्ग अभिनेताओं से प्रभावित होकर उनके आचार-व्यवहार को अपने असल जीवन में आत्मसात करने से गुरेज नहीं करते हैं, लेकिन विगत कुछ दिनों से जिस तरह बॉलीवुड अभिनेताओं के फिल्मों के सामूहिक बहिष्कार का चलन शुरू हो गया है, उसे लेकर बॉलीवुड चितंन-मंथन में जुट चुका है। सवाल यह है कि आखिर क्यों बॉलीवुड की फिल्मों के बहिष्कार का चलन शुरू हुआ? कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेताओं द्वारा रूपहले पर्दे पर फिल्माए गए अवांछित चलचित्रों को पेश किया गया, जिसका नकारात्मक असर समाज के बड़े तबके पर पड़ा है, जिसकी वजह से भारतीय सिनेमा के बहिष्कार का चलन शुरू हुआ है, लेकिन अभी हाल ही में जिस तरह का कदम बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की ओर से उठाया गया है। अगर बॉलीवुड के अन्यत्र अभिनेता भी उनकी राह पकड़ते हैं, तो संभवत आगामी दिनों में बॉलीवुड में जारी बहिष्कार का चलन अपने विराम स्थल पर पहुंचेगा और फिर बॉलीवुड रफ्तार पकड़ेगी।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में कार्तिक आर्यन को पान मसाले का विज्ञापन करने के लिए 9 करोड़ रूपए की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने महज इसलिए इस 9 करोड़ के विज्ञापन को ठुकराने से भी गुरेज नहीं किया, क्योंकि यह समाज के बड़े तबके पर बुरा असर डाल सकती है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी साझा की है। जिसकी पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि बॉलीवुड हंगामा ने भी की है। गौर करने वाली बात है कि आर्यन ने ऐसे वक्त में इस विज्ञापन को ठुकराया है, जब पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई अभिनेता मादक पदार्थो का विज्ञापन करने की वजह से लोगों के बीच आलोचनाओं का पात्र बन रहे थे। ऐसे में आर्यन ने यह कदम उठाकर लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है।

वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभी हाल ही में उनकी एक फिल्म  ‘भूल-भुलैया’ काफी चर्चा में रही थी। दर्शकों ने उनकी फिल्म को खूब पसंद किया। कमाई के मामले में भी यह फिल्म मुनाफेवाली साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब उनकी आने वाली फिल्म ‘शहजादा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म में कमाई के मामले में कार्तिक के लिए  काफी हितकारी साबित हो सकती है। बॉलीवुड में जारी फिल्म के सामूहिक बहिष्कार के चलन के बीच कार्तिक आर्यन कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते हैं, जो कि उनके लिए करियर के लिए घातक साबित हो।

Exit mobile version