News Room Post

Shehnaaz Gill: आखिर क्यों छोटी उम्र में घर से भाग गई थी शहनाज गिल, घरवालों का नंबर तक कर दिया था ब्लॉक

Shehnaaz Gill: सना ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किये अपने गाने 'तू यहीं है' को लेकर ट्रोल किये जाने पर कहा कि उस हादसे के बाद मैंने अपनी भावनाएं छुपाई और मैं सबसे दूर चली गई क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि कोई भी ये सोचे कि मै नाटक बना रही हूं, या फिर कोई फुटेज ले रही हूं।

नई दिल्ली। शहनाज गिल अक्सर अपनी क्यूटनेस और अपने बेबाक अंदाज की वजह से मीडिया में छाई रहती हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही शहनाज ने अपनी रिलेशनशिप की अफवाह पर करारा जवाब दिया था। अब एक बार फिर शहनाज अपने एक इंटरव्यू की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, शहनाज गिल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वो 22-23 साल की थी तभी उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और ठान लिया था कि अब वो वापस घर तभी लौटेंगी जब वो अपना नाम फिल्म इंडस्ट्री में बना लेंगी। सना ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद बिग बॉस 13 से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज ने कहा कि उन्होंने अपने सपनों का पीछा किया। वो घर छोड़कर खुद की एक अलग पहचान बनाना चाहती थी। शहनाज ने इंटरव्यू में कहा कि ‘मेरे सपने मेरे अपने हैं और उनको पूरा करने के लिए मुझे जो कुछ भी करना पड़ेगा मैं करुंगी। मैं घर से भाग गई थी। घर वाले मुझे नहीं ढूंढ पा रहे थे। मैं अपने घर तभी लौटी जब मैं मशहूर हो चुकी थी।

शहनाज ने बताया कि उन्होंने अपने घर के सदस्यों को ब्लॉक कर दिया था ताकि कोई उनको कॉल न कर सके। आगे सना बताती हैं कि ‘मैं लगभग 15 हजार रुपये कमा रही थी, मैं एक पीजी में रहकर शूटिंग के लिए जाती थी। मैं अपनी दादी के बेहद क्लोज थी लेकिन उनसे बात करने से पहले मैं खुद को साबित करना चाहती थी। कहते हैं न कि सब्र का फल मीठा होता है। आज वो सब मेरे पर गर्व करते हैं।’

सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट गाने पर ट्रोल होने को लेकर दिया जवाब

इस इंटरव्यू में आगे सना ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किये अपने गाने ‘तू यहीं है’ को लेकर ट्रोल किये जाने पर कहा कि उस हादसे के बाद मैंने अपनी भावनाएं छुपाई और मैं सबसे दूर चली गई क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि कोई भी ये सोचे कि मै नाटक बना रही हूं, या फिर कोई फुटेज ले रही हूं। आगे शहनाज ने ट्रोलिंग को लेकर कहा कि मैं उस हादसे के बाद एक बार फिर से काम शुरु करना चाहती थी और इसलिए सबसे पहले मैंने उस शख्स के लिए कुछ करने का सोचा जिसका मैं सबसे ज्यादा सम्मान करती थी।

Exit mobile version