नई दिल्ली। काफी समय बाद सनी देओल ने पर्दे पर वापसी की है और गदर-2 के साथ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। कहा जा रहा है फिल्म आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। हालांकि 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान रिलीज होने वाली है और इसका असर गदर-2 की कमाई पर पड़ने वाला है। अब अपनी फिल्म गदर-2 और फिल्म निर्माण को लेकर सनी देओल ने चौंकाने वाली बात कही हैं। उनका कहना है कि वो फिलहाल कोई फिल्म नहीं बनाने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
मैं एक एक्टर बनकर खुश हूं
बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि जब वो फिल्म बनाते हैं तो दिवालिया हो जाते हैं। उन्होंने कहा- दुनिया बहुत कठोर और मुश्किल हो गई है। पहले मैं चीजों को बहुत आसानी से हैंडल कर लेता था क्योंकि सब कुछ नार्मल रहता था लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है। पहले लोगों से बातें होती थी, रिलेशन होता था लेकिन कॉरपोरेट आने के बाद सब कुछ बदल गया है। अब आपको अपना पीआर करना होगा, इधर-उधर भागना होगा, और वे आपको आपके थिएटरों की संख्या नहीं देंगे। दशक पहले मुझे फिल्मों के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और किसी ने साथ नहीं दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि मैं फिलहाल एक एक्टर बनकर ही खुश हूँ….। पहले मैं एक एक्टर के साथ-साथ निर्माता, निर्देशक बन गया था। लेकिन एक आदमी एक समय में एक ही काम कर सकता है। एक एक्टर के तौर पर मैं जितनी फिल्में कर सकता हूं…वहीं करूंगा। क्योंकि जब भी मैं फिल्में बनाता हूं तो बैंक करप्ट हो जाता हूं।
कई फिल्में बना चुके हैं सनी देओल
सनी देओल और धर्मेंद्र देओल ने मिलकर प्रोडक्शन हाउस विजयता फिल्म्स खोला था, जिसमें रोमांटिक एक्शन फिल्म बेताब को इसी के बैनर तले बनाया था। जबकि 1990 की ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म घायल को डायरेक्ट किया था। साल 1999 में सनी ने अपने निर्देशन में फिल्म दिल्लगी बनाई। इसके अलावा 2001 की एक्शन थ्रिलर इंडियन,फिल्म सोचा ना था,अपने और घायल वन्स अगेन जैसी फिल्मों का निर्माण किया।