News Room Post

Rakesh Roshan on Flop Films: साउथ की फिल्मों से क्यों पछड़ रहा बॉलीवुड?, राकेश रोशन ने बताई वजह, कहा- आज के दौर में…

Rakesh Roshan

नई दिल्ली। बॉलीवुड इस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। हाल ही में एक के बाद एक जो भी फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई वो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी। इन फिल्मों की बात करें तो इसमें सुपरस्टार आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ भी रही। दोनों ही एक्टरों की फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि पहले ये देखने को मिलता था कि जब भी इन एक्टर्स की फिल्में पर्दे पर उतरती थी तो कई हफ्तों तक थिएटर हाउस फुल रहते थे। खैर वो कहते हैं न कि जरूरी नहीं कि वक्त हमेशा एक जैसा रहता…कुछ ऐसा ही इन दिनों बॉलीवुड में देखने को मिल रहा है।

बॉलीवुड के गिरते प्रभाव पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी

दिन ब दिन बॉलीवुड के खिलाफ लोगों के बढ़ते विरोध और बायकॉट को लेकर अब इससे जुड़े परेशान हो रहे हैं। अब तक सिने जगत से जुड़े कई लोगों के इसपर बयान देखने को मिल चुके हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब फिल्म निर्माता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने बॉक्स ऑफिस (Box office) पर असफल हो रही है फिल्मों पर दो टूक बातें कही हैं।

‘फिल्मों में गाने भी कहीं पीछे छूट गए’

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने बॉलीवुड में फिल्मों के गिरते प्रदर्शन पर बात की और कहा कि सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि गानों में भी हम काफी पीछे रह गए। राकेश ने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि इन दिनों बॉलीवुड में जिन मुद्दों पर फिल्में बनाई जा रही हैं वो लोगों से कनेक्ट नहीं हो पा रही। फिल्मों को बनाने के लिए इस तरह के विषय चुने जा रहे हैं जो काफी छोटी ऑडियंस को पसंद आ रही है। फिल्मों के अलावा गानों को लेकर भी राकेश रोशन ने कहा कि इसमें भी कहीं हम पीछे रह गए हैं।

‘आज के दौर में सुपरस्टार बनना मुश्किल हो गया’- राकेश रोशन

आगे इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने कहा कि फिल्मों के सफल होने का एक कारण उसमें दिखाए जाने वाले गाने होते हैं लेकिन आज गाने या तो सिर्फ बैकग्राउंड में बज रहे होते हैं या फिर शुरुआत में। पहले गानों से ही हीरों याद रहते थे। कोई भी पुराना गाना सुना जाए तो उसमें हीरो याद आ जाता है और फिर उससे ये याद आता है कि वो किस फिल्म का गाना है। लेकिन आज के वक्त में न तो गाने होते हैं न ही हीरो याद आते हैं। यही वजह है कि आज सुपरस्टार बनाना भी मुश्किल हो गया है। बॉलीवुड की कमियां गिनाने के साथ ही साउथ की फिल्मों पर बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि आज उनकी फिल्मों के गानों पर दिख रहे क्रेज से हमें सीखना चाहिए। यहां आपको बता दें कि निर्माता राकेश रोशन इन दिनों कृष की फ्रेंचाइजी पर काम कर रहे हैं।

Exit mobile version