News Room Post

Shah Rukh khan: ‘मैं नहीं चाहता वो मुझसे ज्यादा फेमस हो…’, शाहरुख खान को किससे है स्टारडम खोने का डर, खुद किया ये बड़ा खुलासा

Shah Rukh khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को उनके फैंस किंग खान कहते हैं। एक्टर को ये नाम उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की वजह से मिला है। एक्ट्रेस जब भी पर्दे पर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं। अपनी फिल्मों में शाहरुख जिस तरह से रोमांस, एक्टिंग, कॉमेडी और एक्शन दिखाते हैं उससे उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि बीते कुछ साल एक्टर के लिए अच्छे नहीं रहें। एक्टर 2018 में अपनी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद लंबे ब्रेक पर चले गए थे। इसके बाद फिल्म पठान से एक्टर ने बॉलीवुड में वापसी की है। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म पठान से सिनेमाघर में शाहरुख खान की ये वापसी काफी जोरदार रही। बीते 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। बीते महीने रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई की बात करें तो ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।

 

अपनी फिल्म पठान के 100 करोड़ की कमाई करने से शाहरुख खान काफी फूले नहीं समा रहे लेकिन इस बीच एक्टर ने अपना डर बताया है। एक्टर ने बताया है कि उन्हें किसके ज्यादा फेमस होने से डर लगता है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन है वो जिससे फेमस होने से शाहरुख खान डरते हैं।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो ये बात बखूबी जानते होंगे कि शाहरुख खान ट्विटर पर #AskSRK चलाते हैं। इस #AskSRK के जरिए ट्विटर यूजर एक्टर से ढेर सारे सवाल करते हैं और शाहरुख इन सवालों का जवाब भी देते हैं। बीते दिनों भी जब एक्टर ने #AskSRK चलाया था तो एक यूजर ने उनसे सवाल किया था कि ‘क्या आपके पास पेट्स (पालतू जानवर) हैं।’ यूजर के इस सवाल पर शाहरुख खान जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘हां मेरे पास काफी सारे पैट्स हैं लेकिन मैं किसी की तस्वीर शेयर नहीं करता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वो मुझसे ज्यादा फेमस हो जाएं।’

इस तरह से देखा जाए तो शाहरुख खान ने ये बात मजाक में कही है कि वो अपने पेट्स के फेमस होने से डरते हैं। खैर बात एक्टर के वर्क फ्रंट की करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 2023 में जून में रिलीज होगा। शाहरुख खान के पास इसके अलावा एक फिल्म ‘डंकी’ है जो कि 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

Exit mobile version