नई दिल्ली। TVF क्रिएशन की सफल सीरीज कोटा फैक्ट्री के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। इन दोनों ही सीजन को फैंस का भरपूर प्यार मिला था और फैंस लगातार इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब फैंस का ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। जी हां जीतू भैया एक बार फिर अपनी पूरी पल्टन के साथ वापस आ रहे हैं। कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के साथ जीतू भैया की वापसी का टीजर खुद TVF ने अपने सोशल मीडिया पेज से शेयर किया है। बता दें कि इस बार भी कोटा फैक्ट्री सीजन 3 आपको OTT प्लेटफार्म Netflix पर देखने को मिलेगी।
शो का फर्स्ट लुक जारी
जैसा कि आप जानते हैं इस शो को कोटा में रहकर IIT की तैयारी करने वाले छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस शो के पहले दो सीजन को ऑडियंस ने खूब सराहा था। अब कोटा फैक्ट्री का सीजन 3 भी आ रहा है जिसका पहला लुक जारी कर दिया गया है। शो के पहले टीजर में रंजन राज उर्फ़ मीणा कहते सुनाई देते हैं- ”सपने तो देख लिए अब एम्स अचीव करने का वक्त है।” वहीं शो के स्टार जीतू भैया यानी की जितेंद्र कुमार कहते हैं- ”जीत की तैयारी नहीं होती, तैयारी ही जीत है।” टीजर के अंत में एक महिला जीतू भैया से कहती है- ”जीतू भैया क्यों, सर क्यों नहीं!” और यहां ये टीजर खत्म हो जाता है। ऐसे में लग रहा है इस बार सीजन 3 में जीतू भैया बताने वाले है कि आखिर क्यों वो स्टूडेंट्स के जीतू भैया हैं जीतू सर नहीं।
शो की कास्ट
बता दें कि कोटा फैक्ट्री के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। खासतौर पर एक्टर जितेंद्र कुमार का जीतू भैया का कैरेक्टर ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है। इसके अलावा इस शो में मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
इस दिन होगा रिलीज
बता दें कि कोटा फैक्ट्री सीजन 3 Netflix पर रिलीज होने वाला है। हालांकि ये सीरीज किस दिन रिलीज होगी इसकी फ़िलहाल कोई सटीक डेट सामने नहीं आई है।