News Room Post

Satish Kaushik Death: ‘मेरे पति ने 15 करोड़ न लौटाने के लिए की सतीश कौशिक की हत्या!’, कारोबारी की पत्नी का सनसनीखेज दावा

दिल्ली के कारोबारी की पत्नी के मुताबिक उसके पति ने दुबई में निवेश के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। इससे पहले दिल्ली पुलिस के अफसर ने बताया था कि जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक होली की पार्टी में गए थे, वहां छानबीन में कुछ दवाइयां मिली हैं।

satish kaushik 2

नई दिल्ली। दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी ने एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत को हत्या बताया है। कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि उसके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। जिनको लौटाना नहीं चाहता था। सतीश कौशिक लगातार 15 करोड़ की ये रकम मांग रहे थे। कारोबारी की पत्नी का दावा है कि उसके पति ने कुछ दवाइयों के जरिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी। सतीश कौशिक की होली की रात मौत हो गई थी। उन्होंने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही कार में सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था।

दिल्ली के कारोबारी की पत्नी के मुताबिक उसके पति ने दुबई में निवेश के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। इससे पहले दिल्ली पुलिस के अफसर ने बताया था कि जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक होली की पार्टी में गए थे, वहां छानबीन में कुछ दवाइयां मिली हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक उसने कारोबारी से 13 मार्च 2019 को शादी की थी। सतीश कौशिक से उसके पति ने मिलवाया था। कौशिक उनसे और कारोबारी से मिलने दुबई भी जाते थे। महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि 23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक दुबई में उनसे मिले थे। तब पति से 15 करोड़ की मांग की थी। महिला के मुताबिक उसके पति और सतीश कौशिक में खूब बहस हुई थी। सतीश कौशिक का कहना था कि वो ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। 24 अगस्त 2022 को भी पति और सतीश कौशिक के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उसके पति ने ये भी कहा था कि भुगतान कर दिया गया है और इसका कोई सबूत नहीं है। फिर भी वो रकम वापस करेगा।

महिला के मुताबिक सतीश कौशिक ने उसके पति से कहा कि उसने एक प्रॉमिसरी नोट दिया था। उसने पुलिस से कहा है कि सतीश कौशिक की मौत की खबर सुनने के बाद उसे लगता है कि पति ने साथियों के साथ साजिश रचकर नशीली चीज देकर उनको मार डाला है। ताकि रकम वापस न करनी पड़े। महिला ने अपने कारोबारी पति और सतीश कौशिक की एक पार्टी में ली गई फोटो भी पुलिस को दी है। उसका कहना है कि इस पार्टी में डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी आया था। महिला के मुताबिक उसका पति ड्रग्स का धंधा भी करता है। महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने सतीश कौशिक से कहा था कि जल्दी ही 15 करोड़ रुपए लौटा देगा। उसके पति ने कोरोना महामारी के दौरान ये रकम गंवा दी थी। महिला के मुताबिक कारोबारी ने उससे कहा था कि वो सतीश कौशिक से छुटकारा पाना चाहता है। दिल्ली पुलिस ने इस पार्टी में शामिल 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Exit mobile version