News Room Post

Yeh Rishta Kya Kahlata Hain Serial Update: क्या अक्षरा और अभि की होगी मुलाकात, और जानिए क्यों हुआ अभिनव को बेट अभीर पर गर्व

नई दिल्ली। शो की शुरूआत में दिखाया गया कि रूही, अभी को फोटो भेजने की कोशिश करती हैं लेकिन फोटो जाती नहीं हैं जिसके बाद वह कहती हैं कि वह खुद ही मंजीरी के फोन से ऑर्डर कर लेगी। रूही कार्ड में सीवीवी डालने की कोशिश करती हैं और वह कहती हैं कि पासवर्ड क्या हो सकता है जिसके बाद वह खुद को रोल नंबर डालने की कोशिश करती हैं तब भी नहीं खुलता हैं जिसके बाद वह खुद का बर्थडे डालती हैं तब भी नहीं खुलता हैं फोन जिसके बाद आरोही रुही को फोन से कुछ करते हुए देख लेती हैं और पूछती हैं कि दीदा के फोन पर क्या कर रही हो। उसके बाद आरोही, रूही से फोन ले लेती हैं। वहीं दूसरी तरफ अभिनवस अभिमन्यु को उसकी जगह पर छोड़ देता हैं औऱ कहता हैं कि थैंक्यू जिसके बाद अभि, अभिनव को पैसे देने के लिए पर्स खोलता हैं लेकिन उसके पर्स में पैसे नहीं होते हैं जिसके बाद अभि कहता हैं कि सॉरी शर्मा जी पैसे तो नहीं हैं मैं आपको ऑनलाइन कर देता हूं जिसके बाद ऑनलाइन भी नहीं हो पाता तब अभिमन्यु कहता हैं कि यहां आस-पास एटीएम हैं जिस पर अभिनव कहता हैं कि अरे आप दे दीजिएगा मैं यहां आकर ले लूंगा।

अभिनव हुए इमोशनल

वहीं दूसरी तरफ अभिनव घर पहुंचता हैं तो देखता हैं कि अभीर परेशान हैं तो वह कहता हैं कि अभीर जीता नहीं क्या कॉम्पटीशन जिस पर अभिनव उसे चुटकुले सुना कर उसका मूड सही करने की कोशिश करता हैं जिसके बाद अक्षरा और अभीर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि उल्लू बनाया, बड़ा मजा आया, और फिर अभीर अपनी ट्रॉफी दिखाता हैं जिसे देख कर अभिनव इमोशनल हो जाता हैं और कहता हैं कि मेरा बेटा जीत गया। वहीं अभीर कहता हैं कि पापा अब रोना मत प्लीज जिस पर अभिनव कहता हैं कि नहीं मैं क्यों रोउंगा। फिर अक्षरा कहती हैं कि ट्रॉफी के साथ इसे 1000 रुपये भी मिले हैं जिसे अक्षरा, अभिनव के हाथ पर रखता हैं तो अभिनव उस पैसे को अभीर को देकर कहता हैं कि लो बेटा पहले इस पैसे को भगवान के चरणों में रखो फिर अपनी फीस की गुल्लक में रख दो, जिसके बाद अभीर इस पैसे को लेकर कार के फंड में डाल देता हैं।

अक्षरा ने किया अभिनव पर गुस्सा

वहीं अक्षरा कहती हैं कि चलिए अभीर ने आपके बिजनेस में अपने पैसे रख दिए, वहीं आप अपने पैसे को अभीर के फीस वाले गुल्लक में डाल दीजिए जिसके बाद अभिनव चुप हो जाता हैं तो यह देख अक्षरा कहती हैं आज भी पैसे नहीं लिए ना अगर आप नहीं ले सकते तो मुझे बता दीजिए। वहीं अभिनव कहता हैं कि नहीं ये दे देंगे तो अक्षरा कहती हैं ऐसे कितने नाम हैं जो आपको बोलते हैं कि पैसा दे देंगे लेकिन उन्होंने दिया नहीं हैं। फिर अभिनव कहता हैं कि नहीं ये भाई साहब दे देंगे, तो अक्षरा कहती हैं कि जिनसे उम्मीद होती हैं वहीं अक्सर धोखा देते हैं।

Exit mobile version