नई दिल्ली। अनुपमा सीरियल की शुरुआत में दिखाया गया कि माया-अनुज से कहती है कि अनुपमा की यादों को अपने दिल से मिटाने और अपनी यादें बनाने के लिए वह कपाड़िया हाउस में शिफ्ट हो जाते है। यह सुनते ही अनुज मना कर देता है। वहीं हसमुख-अनुज के पास आता है और पूछता है कि क्या वह ठीक है। अनुज ने हाँ में सिर हिलाया। हसमुख कहता हैं कि उन दोनों को ही एक दूसरे से बात करनी है, इसलिए तुम्हें पहले शुरू करना चाहिए। इधर बरखा माया से पूछती है कि हसमुख अनुज के साथ क्या कर रहा है और कहीं अनुज-हसमुख के सामने राज ना खोल दें। वहीं हसमुख अनुज से कहता है कि वह अपने दिल की बात अपने पिता से भी नहीं कहेगा। वह उसे वह सब कुछ बता सकता है जो वह अनुपमा को नहीं बताना चाहता।
अनुज से हसमुख ने बात करने की कोशिश की
अनुज से हसमुख बहुत कोशिश करता है और पूछता है कि तुम मुझे बता सकते हो लेकिन अनुज उससे कुछ नहीं बताता है। हसमुख कहता हैं कि अगर तुम सच कह रहे हो तो तुम मुझसे नजरें क्यों चुरा रहे हो। अनुज कहता हैं कि उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। हसमुख का कहना है कि वह माया से कैसे संबंधित है; माया का उसके साथ पूजा के लिए बैठना, उसकी तरफ से फैसला लेना और अनुपमा की यादों को मिटाने की बात करना क्या उसके लिए मायने रखता है। यह सब सुनते ही अनुज कहता है कि कुछ सवालों के जवाब ना देना ही सही रहता है। तभी हसमुख वहां से जाने लगता है जिसके बाद अनुज उसका हाथ पकड़कर उससे कहता है कि प्लीज अपने बेटे को माफ कर दीजिएगा।
अनुज ने अनुपमा को दी बधाई
इधर अनुपमा-अनुज को परेशान देखकर खुद भी परेशान हो जाती है। इधर अनुज-अनुपमा के पीछे-पीछे आता है और कहता है कि वह उसके लिए खुश है कि वह अपने सपने पूरे करने के लिए अमेरिका जा रही है। वह उसके लिए बहुत खुश है। इधर माया अनुज को ढूंढ़ने लगती है कि कहीं वह अनुपमा के साथ तो नहीं है और उसको ढ़ूंढ़ती-ढूंढ़ती अनुज-अनुपमा के पास आती है। दोनों को साथ देखकर माया काफी घबरा जाती है कि कहीं अनुज ने अनुपमा को सच तो नहीं बता दिया।