News Room Post

Serial Update: क्या अनुपमा और अक्षरा दोनों अपने रिश्तें की कसौटी में होगी पास या आएगा कोई नया तूफान?

नई दिल्ली। अनुपमा सीरियल और ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की बात करें तो अक्षरा और अनुपमा दोनों अपने जीवन में काफी चुनौतियों का सामना कर रहे है। जहां दोनों अपने रिश्तें के लिए अग्नि परीक्षा दे रही है। अगर बात अनुपमा सीरियल की करें तो सीरियल में अनुपमा की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अब एक तरफ जहां अनुपमा के जिंदगी में अनुज से दूर जाने का गम तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अपने सपने के करीब जाते हुए दिख रही है। अनुपमा मालती देवी से मिलने पहुंची और उनसे मिलने के बाद उसे अपने सपनों में एक नई उड़ान भी देखने को मिल रही है। अनुपमा मालती देवी का डांस देखकर काफी प्रभावित हो जाती है और उनके चरणों में जाकर गिर जाती है। मालती देवी-अनुपमा से कहती है कि तुम्हारे पास 5 मिनट है और इस 5 मिनट में तुम्हें डांस करके दिखाना है ये सुनते ही अनुपमा घबरा जाती है और वो खड़ी रहती है और डांस नहीं कर पाती है।

अक्षरा ने अभिनव को दिया सरप्राइज

वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो सीरियल की शुरुआत में दिखाया गया कि अभिनव-अभीर के लिए सारे पैसे जुटाने के लिए सोच रहा होता है और उसे परेशान देखकर अक्षु भी काफी परेशान होने लगती है। इन सब से परेशान होकर अभिनव को कसौली की याद आने लगती है और अभिनव कहता है कि हम कितनी अच्छी लाइफ अपनी जी रहे थे इसको सुनते ही अक्षरा-अभिनव से कहती है कि हम कसौली नहीं जा सकते है तो क्या हुआ कसौली तो हमारे यहां आ सकता है ना। और फिर अभीर और अभिनव की आंखें बंद करके उन्हें नीचे लेकर आती है जहां अभिनव और अभीर लीला मां को देखकर काफी खुश हो जाते है।

लीला मां पहुंची उदयपुर

अक्षु के घर पर लीला मां का स्वागत काफी भव्य तरीके से किया जाता है। वहीं इधर रुही ही इन्सेक्योरिटी अभीर से बढ़ती ही जा रही है। रुही सुन लेती है कि अभीर को उसके पॉपी घर लाने का प्लान बना रहे है जिसको सुनते ही वह कहती है कि पॉपी ऐसा क्यों वो यहां क्यों आ रहा है। अब रूही और अभीर के बीच अभिनव सुलह कराने में कामयाब होगा या नहीं ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

Exit mobile version