News Room Post

Kapil Sharma On His Show OFF Air: क्या सच में बंद होगा कपिल शर्मा शो?, खुद कॉमेडियन ने बताई सच्चाई

Kapil Sharma On His Show OFF Air: जब भी टीवी पर इनका शो आता है तो लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। शो के कई सीजन आ चुके हैं और सभी सीजन सुपर-डुपर हिट रहे हैं। इस वक्त कपिल शर्मा के शो का चौथा सीजन चल रहा है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है लेकिन अब शो से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है वो आपको परेशान कर सकती है।

kapil sharma

नई दिल्ली। कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता है। कपिल को कॉमेडी किंग कहा जाता है। अपनी कॉमिक टाइमिंग और मजेदार बातों से कपिल शर्मा लोगों का दिल जीतना बखूबी जानते हैं। कपिल शर्मा अपने शो (द कपिल शर्मा) से न सिर्फ भारत में बल्कि देश दुनिया में अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं। जब भी टीवी पर इनका शो आता है तो लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। शो के कई सीजन आ चुके हैं और सभी सीजन सुपर-डुपर हिट रहे हैं। इस वक्त कपिल शर्मा के शो का चौथा सीजन चल रहा है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है लेकिन अब शो से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है वो आपको परेशान कर सकती है।

बता दें, अगर आप कपिल शर्मा शो देखते हैं और कपिल शर्मा की कॉमेडी के दीवाने हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कपिल शर्मा का चौथा सीजन, जो अभी चल रहा है वो जल्द ही बंद हो सकता है। खबरें हैं कि शो ऑफ एयर होने वाला है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं और लगातार सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो को लेकर सवाल पर सवाल कर रहे हैं। अब शो के ऑफ एयर होने को लेकर खुद कपिल शर्मा सामने आए हैं। उन्होंने बताया है कि क्या शो बंद होगा या नहीं…

कपिल शर्मा ने ई टाइम संग बातचीत में शो के अफेयर होने को लेकर सच्चाई सामने रखी। कपिल शर्मा ने कहा कि हमें जुलाई में एक लाइव टूर के लिए यूएस जाना है।  वहां जाकर हम देखेंगे कि हमें क्या करना है। शो को ऑफ एयर किया जाएगा या नहीं अभी इस पर विचार करने के लिए काफी समय है।

एक तरह से देखा जाए तो कपिल शर्मा ने तो ये साफ कर दिया है कि वो लाइव टूर के बाद ही ये बताएं कि किस शो ऑफ एयर होगा या नहीं। अगर शो ऑफ एयर नहीं होता है तो ये खबर फैंस के लिए काफी अच्छी रहेगी लेकिन अगर शो ऑफ एयर होता है फैंस परेशान जरूर होंगे। खैर अब देखना होगा कि जुलाई में शो को लेकर क्या अपडेट सामने आएगा।

Exit mobile version