News Room Post

Kangana Ranaut On Pathaan: हिंदुत्व के सहारे कंगना रनौत ने दी बॉलीवुड वालों को नसीहत, कहा- मत बनाओ हिंदू नफरत का नैरेटिव, वरना…

Kangana Ranaut On Pathaan...

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हर मुद्दे पर कंगना रनौत अपनी प्रतिक्रिया खुलकर सबके सामने रखती है। इसी वजह से वो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही कंगना रनौत एक के बाद एक ट्वीट कर रही है। अब अपने लेटेस्ट ट्वीट में कंगना रनौत ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे लेकर वो लोगों के निशाने पर है। हिंदुत्व को लेकर किए गए इस ट्वीट को लेकर लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। तो क्या कहा है कंगना रनौत ने अपनी ट्वीट में आइए बताते हैं आपको…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कंगना ने हिंदुत्व को लेकर बात करते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा है। कंगना ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि बॉलीवुड वाले ऐसी नैरेटिव बनाने की कोशिश न करें कि देश में तुम हिंदुओं के नफरत का शिकार हो। अगर मैंने इस शब्द को फिर से सुना कि ‘नफरत पर जीत’ तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी, जो कल लगी थी। अपनी सफलता का आनंद लें, अच्छा काम करें और राजनीति से दूर रहें।


अब अपने इस ट्वीट को लेकर कंगना रनौत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। माना जा रहा है कि कंगना रनौत ने ये ट्वीट शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान पर निशाना साधते हुए किया है। ऐसे में किंग खान के फैंस कंगना रनौत के विरोध में उतर गए हैं। एक यूजर ने तो शाहरुख खान की फिल्म पठान के कलेक्शन को लेकर कंगना रनौत पर निशाना साधा और कहा की पठान की 1 दिन की कमाई आपकी (कंगना रनौत) जिंदगी भर की कमाई से ज्यादा है।

ऐसे में कंगना रनौत भी चुप नहीं रही और मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि ‘निमो भाई, मैं अपनी फाइनेंसियल कंडीशन को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हूं। मैंने अपना घर, ऑफिस और सब कुछ गिरवी रख दिया है। सिर्फ एक फिल्म को बनाने के लिए जो कि देश (भारत) के संविधान और महान राष्ट्र के प्रति हमारा प्रेम का उत्सव बनाएगी। पैसे तो हर कोई कमा लेता है लेकिन शायद ही कोई ऐसा होगा जो इस तरह से पैसे उड़ाए’। खैर आपको बता दें इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर पारा गया है। एक के बाद एक लोगों के इसे लेकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version