News Room Post

Khesari Lal Yadav Romantic Song: खेसारी लाल यादव किसके साथ कर रहे हैं बोल्ड रोमांस, वायरल हुआ एक्टर का वीडियो, देखकर छूट जाएगा पसीना

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार हैं। उन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपना बड़ा मकाम हासिल कर लिया है। खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना हो नया से नया या पुराना से पुराना सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। फिर चाहे ”ठीक है” हो या ”सज के संवर के” हो ये गाने सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंडिंग सॉन्गस में बने रहते हैं। अब एक बार फिर खेसारी लाल यादव का एक बेहद रोमांटिक सॉन्ग फिर से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 38 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।

खेसारी लाल यादव का रोमांटिक वीडियो

खेसारी लाल यादव का एक बेहद रोमांटिक वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके गाने ”ढोड़ी में पंस के टुटल” का है। ये गाना खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्म ”लाडला” का है। ये गाना साल 2019 में आया था। इस गाने को खेसारी लाल यादव और इन्दु सोनाली ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं। इस गाने को अविनाश झा ने अपना म्यूजिक दिया है।

बेहद बोल्ड है गाने का वीडियो

खेसारी लाल यादव के इस गाने का वीडियो बेहद बोल्ड है। इस गाने के वीडियो में उनके साथ नेहा श्री नजर आ रही हैं। खेसारी और नेहा का रोमांस इस गाने में देखने लायक है। शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में जहां नेहा गजब की हॉट लग रही हैं वहीं टपोरी लुक में खेसारी भी एकदम रापचिक नजर आ रहे हैं।

खेसारी और नेहा बंद कमरे में बोल्डनेस की सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। इन दोनों का रोमांस देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे।

बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में यूं तो खेसारी लाल यादव की जोड़ी काजल राघवानी के साथ बेहद पसंद की जाती है लेकिन इस वीडियो में नेहा के साथ एक्टर की केमिस्ट्री देख आप सबकुछ भूल जाएंगे।

Exit mobile version