नई दिल्ली। देशभर में कृष्ण जन्म की धूम है। हर कोई जन्माष्टमी का त्यौहार मना रहा है। आम लोग ही नहीं बल्कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी अपने-अपने अंदाज में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मना रहे हैं। लेकिन बिना गाने के किसी भी त्यौहार को मनाने में मजा सा नहीं आता है। ऐसे में जन्माष्टमी के इस खास अवसर पर हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ मशहूर गानों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपके जन्माष्टमी के जश्न में चार चांद लगा देंगे।
‘गो गो गो गोविंदा’
फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का ये गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा थिरकते नजर आते हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर ये गाना न बजे ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है।
राधे-राधे
फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान और नुसरत पर फिल्माया गया ये गाना राधा-कृष्ण के रास के जश्न में चार चांद लगा देता है।
‘मोहे रंग दे लाल’
फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए गाने ‘मोहे रंग दे लाल’ को भी आप जन्माष्टमी के खास मौके पर सुन सकते हैं।
‘मैय्या यशोदा’
फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का ये आइकॉनिक गाना हम बचपन से सुनते आ रहे हैं और इस गाने को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं।
‘वो किसना है’
विवेक ओबरॉय और ईशा शरवानी का गाना ‘वो किसना है’ भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए बेस्ट सॉन्ग है। कृष्ण उत्सव के लिए ये गाना अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करना बिलकुल न भूलें।
‘राधा कैसे न जले’
फिल्म लगान में आमिर खान और ग्रेसी सिंह पर फिल्माया गया ये गाना कृष्ण उत्सव में न बजे ऐसा तो संभव नहीं है।
यशोमती मैया से बोले नंदलाला
लता मंगेशकर की इस गीत की बेहतरीन प्रस्तुति श्रोताओं को भगवान कृष्ण के बचपन की रमणीय यात्रा में ले जाता है, जिससे एक शांत और भक्तिपूर्ण माहौल बनता है। यह गाना सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म का है।