News Room Post

Kantara worldwide box office collection: बॉक्स ऑफिस पर हिन्दू संस्कृति पर बनी फिल्म कांतारा की आंधी, वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

नई दिल्ली। भारतीय संस्कृति और हिन्दू संस्कृति से जुड़ी ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) बॉक्स ऑफिस अभी भी धमाल मचा रही है। फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सफलता की नई इबारत लिख रही है। छोटे बजट में बनी फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में कामयाब हो चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए करीब दो महीने होने जा रहे है। इतने दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कांतारा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म का कलेक्शन अभी भी आंधी तूफान मचा रही है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। बता दें कि कांतारा ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये का पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर के जरिए दी है। तरन आदर्श ने बताया कि मंगलवार को फिल्म को 400 करोड़ रुपये का कर लिया है।

हैरान करने वाली बात ये है कि महज 16 करोड़ में बनी फिल्म कांतारा ने 400 करोड़ की कमाई कर सफलता के नए झंडे गाड़ रही है। हाल ही रिलीज हुई बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म जिनमें थैंक गॉड, रामसेतु जैसे कई मूवी फिसड्डी साबित हुई है। लेकिन फिल्म कांतारा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबदस्त कमाई कर रही है। बॉलीवुड जगत से लेकर कई नेता इस मूवी के लिए ऋषभ शेट्टी की खुलकर तारीफ भी कर चुके है और बधाई भी दे चुके है।

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि, फिल्म कांतारा ने WORLDWIDE कलेक्शन 400.90 करोड़ रुपये की कर ली है। फिल्म ने कर्नाटक में सबसे ज्यादा की 168.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 60 करोड़, तमिलनाडु में 12.70 करोड़,  केरल में 19.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके अलावा ओवरसीज में 44.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि नार्थ इंडिया में 96 करोड़ रुपये की फिल्म ने कमाई की है।

बताते चले कि फिल्म कांतारा 30 सितंबर को कन्नड लैंग्वेज में पर्दे पर रिलीज की गई थी। लेकिन बाद में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन और कहानी भी ऋषभ शेट्टी ने ही लिखी है। मूवी में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में भी है।

बता दें कि ये एक एक्शन और थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में कांबला और भूत कोला की पारंपरिक संस्कृति को पर्दे पर दिखाया गया है। इसके अलावा पहले मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 4 नवंबर को रिलीज होने की खबर सामने आई थी लेकिन फिल्म के हिट होने के बाद इसको टाल दिया गया और अब 24 नवंबर को ओटीटी पर दर्शक इस मूवी को देख पाएंगे।

Exit mobile version