News Room Post

Priyanka Chopra: मदर्स डे पर भावुक पोस्ट लिख प्रियंका चोपड़ा ने मालती का किया शुक्रिया, कहा- तुम मेरी हो!

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा, बेटी मालती के साथ सास की फोटो को भी शेयर किया है। इस फोटो में प्रियंका ने कैप्शन दिया है जिसमें अभिनेत्री ने लिखा 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे हमेशा एक मां का प्यार मिला है। मेरी मां सबसे मजबूत महिला हैं जिन्हें मैं जानती हूं और उसकी माँ भी थी।

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी बहन की सगाई को अटेंड करने इंडिया पहुंची है। अभिनेत्री ने इस दौरान काफी लाइमलाइट लिया। पीसी इस दौरान काफी खूबसूरत दिख रही थी। प्रियंका चोपड़ा नियॉन कलर की साड़ी में दिखाई दी जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी। प्रियंका चोपड़ा की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस इनकी जमकर तारीफ कर रहे है। अब इस बीच आज मदर्स डे पर प्रियंका चोपड़ा ने एक पोस्ट साझा की है जो कि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां और अपनी सास के साथ अपनी बेटी को भी धन्यवाद किया।

प्रियंका चोपड़ा ने मदर्स डे में किया पोस्ट

प्रियंका चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा, बेटी मालती के साथ सास की फोटो को भी शेयर किया है। इस फोटो में प्रियंका ने कैप्शन दिया है जिसमें अभिनेत्री ने लिखा ‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे हमेशा एक मां का प्यार मिला है। मेरी मां सबसे मजबूत महिला हैं जिन्हें मैं जानती हूं और उसकी माँ भी थी। मैं उन महिलाओं के वंश से आती हूं जो योद्धा हैं और मुझे उनमें से कई ने पाला है। मेरी माँ, मेरी मौसी, मेरी दादी माँ। धन्यवाद मां, आप मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा हैं। मैं और अधिक आभारी नहीं हो सकती कि तुम मेरी हो!’

सबका किया धन्यवाद

उन सभी माताओं के लिए.. जिन्हें जानने और उनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है और जिन्हें मैं नहीं जानती… आप सुपर हीरो हैं। एक नई माँ के रूप में मेरे मन में सभी प्रदाताओं और पालन-पोषण करने वालों के लिए बहुत सम्मान है, (मेरी माँ का कहना है कि माँएं भी प्रदाता हैं, मैं सहमत हूँ), जो खुद को अगली पीढ़ी के लिए समर्पित करती हैं। मेरा आभार। साथ ही एक असाधारण बेटे को पालने के लिए और हमारे परिवार को आपके द्वारा दिए गए सभी प्यार के लिए धन्यवाद। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। और… आई लव यू मालती मैरी। मुझे मां बनाने के लिए शुक्रिया। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है कि आपने मुझे चुना।

Exit mobile version