News Room Post

Yami Gautam: इस लाइलाज बीमारी से जूझ रहीं यामी गौतम, पोस्ट लिखकर कही ये बात

नई दिल्ली। फेयर एंड लवली की पोस्टर गर्ल रहीं यामी गौतम हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। ऐक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी। इस बीच अब यामी गौतम ने अपने लाइफ से जुड़ा से एक बड़ा खुलासा किया है। यामी ने बताया है कि वो एक ऐसी स्कीन से जुड़ी बीमारी से जूझ रही हैं जिसका कोई इलाज ही नहीं है। यानी का कहना है कि उन्हें ये बीमारी आज से नहीं बल्कि एडल्ट ऐज से है और आगे भी हमेशा बनी रहेगी।

एक इंटरव्यू में  खुलकर बात करते हुए यामी गौतम ने कहा कि वो ‘केराटोसिस पिलारिस’ (Keratosis Pilaris) नाम की एक स्किन से जुड़ी बीमारी का सामना कर रही है। ये एक लाइलाज बीमारी है जो कभी भी खत्म नहीं हो सकती। यामी ने अपनी कुछ अनएडिटेड तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि त्वचा से जुड़ी से परेशानी उन्हें आज के समय से नहीं बल्कि एडल्ट ऐज से है और हमेशा रहेगी।

खुद को आजाद महसूस किया

यामी गौतम का कहना है कि ये पोस्ट लिखने के बाद उन्हें काफी आजाद का महसूस हुआ। यामी ने कहा कि बीमारी जानने से लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने तक का सफर उनके लिए काफी चुनौतीभरा रहा। लोग जब भी उन्हें शूट के लिए देखते थे तो बस यही सोचते थे कि कैसे इसे छुपाया जाए। इससे मैं काफी प्रभावित थी। इस बीमारी को स्वीकारने और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने में उन्हें बहुत सालों का वक्त लगा। यामी का कहना है कि लोगों को इस पोस्ट के जरिए ये बताने के बाद और पोस्ट पर प्रतिक्रिया देखकर काफी अभिभूत महसूस कर रही हूं।

इसके आगे यामी ने लिखा, “जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता, यह एक स्किन कंडीशन है जिससे आपकी त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। मैं वादा करती हूं कि वे आपका दिमाग इतना खराब नहीं करते हैं, जितना आपकी पड़ोस वाली आंटी करती हैं। मैंने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और आखिरकार आज मैंने अपने डर और असुरक्षाओं को दूर करने का फैसला किया और अपनी ‘कमियों’ को दिल से स्वीकार किया।” बता दें, एक्ट्रेस यामी गौतम हाल ही में फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आई थीं। जल्द ही वो फिल्म ‘लॉस्ट’ और ‘ओह माय गॉड 2’ में नजर आएंगी।

Exit mobile version