News Room Post

Yami Gautam: यामी गौतम ने कंगना रणौत की तारीफ के बांधे पूल, कहा- उनकी फिल्म का है इंतजार

Yami Gautam: वैसे तो यामी बॉलीवुड वालों पर ज्यादा टिप्पणी करना पसंद नहीं करती है लेकिन उनसे जब भी कंगना के बारे में पूछा जाता है हमेशा तारीफ ही करती है। इस बार भी वहीं हुआ। दोनों काफी अच्छा बॉन्ड़ शेयर करती है और अभिनेत्री से कंगना के बारे में पूछा गया तो यामी ने एक भी मौका नहीं छोड़ा।

नई दिल्ली। यामी गौतम बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री में से एक है। इन्होंने हिंदी सिनेमा में बहुत कम फिल्में की है लेकिन जितनी भी की है वह सारी काफी अच्छी रही है। यामी भले बॉलीवुड से जुड़ाव रखती है लेकिन उन्हें बॉलीवुड की किसी भी पार्टी में नहीं देखा गया। वह काफी कम सोशल रहती है। वैसे तो यामी बॉलीवुड वालों पर ज्यादा टिप्पणी करना पसंद नहीं करती है लेकिन उनसे जब भी कंगना के बारे में पूछा जाता है हमेशा तारीफ ही करती है। इस बार भी वहीं हुआ। दोनों काफी अच्छा बॉन्ड़ शेयर करती है और अभिनेत्री से कंगना के बारे में पूछा गया तो यामी ने एक भी मौका नहीं छोड़ा।

यामी ने कंगना की तारीफ की

दरअसल, कंगना और यामी दोनों ही पहाड़ी गर्ल है और दोनों ही सेल्फ मेड स्टार है। यामी से जब कंगना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनकी तारीफों के पूल बांध दिए। एक्ट्रेस से उनके और कंगना के रिश्तें के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है हम एक ही राज्य से है और वह काफी शानदार अभिनेत्री है। उनके काम की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है। यामी आगे कहती है कि मेरे लिए तारीफ का पहली चीज काम ही होगा और वह एक शानदार अदाकारा है। इनके अलावा यामी ने कहा मैं हर किसी की तारीफ उसके काम से ही करती हूं फिर वो विद्या हो या कोई अन्य एक्ट्रेस हो।

उनके काम को पसंद करती है कंगना

यामी ने आगे यह भी बताया कि कंगना ने मेरी शादी में मुझे ढेरों बधाईयां दी है। यामी ने आगे यह भी कहा कि जब वह मनाली में चोर की शूटिंग कर रही थी उस दौरान उनकी मां भी उनके साथ थी तब कंगना ने उन्हें बड़े प्यार से मैसेज करके उनके घर पर बुलाया था लेकिन मैं काम की वजह से जा नहीं पाई। अब मैं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही क्योंकि उनका काम बोलता है।

Exit mobile version