News Room Post

Yami Gautam: यामी गौतम ने बताया बॉलीवुड का काला सच, उस समय का किस्सा साझा किया जब वो नहीं थीं फेमस

नई दिल्ली। यामी गौतम को कौन नहीं जानता है। आज हम सब यामी गौतम को जानते हैं। उनकी फिल्मों में उनके काम को सराहते हैं। बॉलीवुड की कई महिला एक्टर में से एक हैं यामी गौतम। यामी ने बाला जैसी तमाम बॉलीवुड की फिल्म की हैं। इसके अलावा भूत पुलिस, दसवीं और अ थर्स्डे जैसी फिल्मों में भी यामी गौतम ने काम किया है। आने वाले समय में यामी गौतम हमें ओह माई गॉड 2 फिल्म में देखने को मिलेगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी भी नज़र आने वाले हैं। आप सोच रहे होंगे की हम यामी गौतम का जिक्र क्यों कर रहे हैं तो बात असल में ये है कि यामी गौतम ने बॉलीवुड से जुड़ा कुछ राज दुनिया के सामने रखा है। मुंबई की माया नगरी कही जाने वाली बॉलीवुड ने अपने भीतर किन काले पन्नों को दबा रखा है अब यामी गौतम ने उसके एक पैन को खोलकर सबके सामने रख दिया है। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

वैसे तो बॉलीवुड के से जुड़े कई राज हमारे सामने समय-समय पर आते हैं, वो राज सभी को आश्चर्य में डालते हैं कि आखिर बॉलीवुड जिसे हम इतना खूबसूरत समझते हैं, जिसे हम इतना रंगीन समझते हैं वो असल में अंदर से अंधेरे की दुनिया है, और बड़ा ही काला है। कई बार कई आर्टिस्ट ये खुलासा कर चुके हैं जहां उन्होंने बताया है कि ये दुनिया बाहर से जितनी साफ़-सुथरी और सफ़ेद दिखती है जिस पर कोई दाग नहीं है अंदर से ये दुनिया उससे कहीं ज्यादा काली है। इसी सिलसिले में महिला अभिनेता यामी गौतम ने अपने जिंदगी से जुड़े उन लम्हों को ताज़ा किया है जो उन्होंने तब झेला जब वो एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस नहीं थीं।

यामी गौतम ने विक्की डोनर फिल्म से शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक करीब 10 से 12 वर्ष फिल्म इंडस्ट्री को दे चुकी हैं। यामी ने अब बॉलीवुड से काले पर्दे को उठाया है। बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी स्ट्रगल के किस्से सुनाए हैं। साथ ही बॉलीवुड में कास्टिंग को लेकर होने वाली गड़बड़ी की भी पोल खोली है। साथ ही साथ यामी गौतम ने अवार्ड शो में होने वाली गड़बड़ी पर भी सवाल उठाए हैं। यामी गौतम ने बताया कि उनके करियर में एक ऐसा समय भी आया था जब उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया था।

यामी ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिखावा बहुत चलता है। उन्होंने बताया कई बार आपके साथ ऐसा भी होता है कि आप लीड रोल में भी होते हैं, लेकिन फिर भी आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया नहीं जाता है। उन्होंने बताया कि अभी तो उन्हें हर कोई बुलाता है लेकिन तब उन्हें कोई नहीं बुलाता था जब वो स्ट्रगल कर रही थीं। जब बॉलीवुड में उनका नाम नहीं था। यामी गौतम ने ये भी बताया कि वो आज 10 से ज्यादा समय बिता चुकी हैं लेकिन आज भी उनसे पीआर टीम बनाने के लिए कहा जाता है। प्रोड्यूसर कहते हैं कि आप पीआर टीम पर ध्यान दो और हिट होने के लिए ये सब करना पड़ता है। यामी ने बताया कि वो इन सब बातों में विश्वास नहीं करती हैं और अपने काम पर विश्वास करती हैं। साथ ही साथ यामी ने बताया कि बाला करने से पहले वो इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं क्योंकि वो अपने काम के जरिए वो रूतबा हासिल नहीं कर पा रही थीं।

Exit mobile version