News Room Post

Yami Gautam: कैश ना होने पर ट्रोल हुई यामी गौतम, यूजर्स बोले- इतना कमाने का क्या फायदा जब गरीब को देने के लिए 100 रुपये नहीं

Yami Gautam: बॉलीवुड के सितारों के फोटोग्राफर वायरल भयानी ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें यामी गौतम नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वायरल ने कैप्शन में लिखा- खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम और एक छोटी लड़की के बीच एक दिल को छू लेने वाला पल जब वह उसके पास दौड़ती है जब यामी निकलने वाली थी!! 

नई दिल्ली। यामी गौतम अक्सर लाइम लाइट में कम ही देखी जाती हैं। एक्ट्रेस को किसी पार्टी फक्शन में भी कम ही स्पॉट किया जाता हैं। जब इनकी कोई फिल्म आती हैं उसी फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस नजर आती हैं। अदाकारा इस वक्त अपनी फिल्म की ‘चोर निकल के भागा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान यामी अभी एक जगह स्पॉट हुई, जहां उनके पास एक प्यारी सी बच्ची आई जिसने एक्ट्रेस से पैसे मांगे। एक्ट्रेस ने उस बच्ची के साथ काफी प्यार से व्यवहार किया लेकिन उस बच्ची को पैसे ना देने की वजह से यामी को नेटिजन्स की खड़ी-खोटी सुननी पड़ी। चलिए बताते हैं पूरा मामला-

यामी गौतम हुई ट्रोलिंग का शिकार

दरअसल, बॉलीवुड के सितारों के फोटोग्राफर वायरल भयानी ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें यामी गौतम नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वायरल ने कैप्शन में लिखा- खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम और एक छोटी लड़की के बीच एक दिल को छू लेने वाला पल जब वह उसके पास दौड़ती है जब यामी निकलने वाली थी!!  यामी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, क्या आपने उनकी नई फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी?? इस दौरान एक लड़की यामी से कहती हैं ये पैकेट ले लो ना दीदी। तब यामी कहती हैं अगली बार पक्का, वहीं उनकी मैनेजर बोलती हैं कि उनके पास कैश नहीं हैं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

अब यामी की इस वीडियो को देख कर नेटिजन्स उनसे काफी नाराज हैं और उनके इस हरकत पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा इतना पैसा कमाने का क्या ही फायदा जब तुम्हारे पास कैश ही ना हो वो भी किसी ऐसे को देने के लिए जो भीख नहीं मेहनत कर के समान बीच के मांग रहे हो! देने बाला कहीं से भी लेके दे सकता है बस देने का दिल होना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा 200, 400 रुपये से बच्ची की मदद करने से क्या पैसे कम हो जाते हमें खुशी मिल जाती। वहीं तीसरी यूजर ने लिखा इतना पैसा ह लेकिन ग्रिब बच्ची के लिए 500-1000 बी नि ह इनके पास..

Exit mobile version